नीतीश आज जमुई से करेंगे दूसरे चरण की समीक्षा यात्रा की शुरुआत, बड़े पैमाने पर करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे चरण के विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का दूसरा चरण गुरुवार को जमुई से शुरू करेंगे. दूसरे चरण की यात्रा में मुख्यमंत्री जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, नवादा और मुंगेर जायेंगे. यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांवों का भ्रमण करेंगे. साथ ही विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास और आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 9:50 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे चरण के विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का दूसरा चरण गुरुवार को जमुई से शुरू करेंगे. दूसरे चरण की यात्रा में मुख्यमंत्री जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, नवादा और मुंगेर जायेंगे. यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांवों का भ्रमण करेंगे. साथ ही विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास और आम सभा को संबोधित करेंगे. दूसरे चरण की यात्रा 28-31 दिसंबर तक निर्धारित की गयी है. वहीं, मुख्यमंत्री के तीसरे चरण की यात्रा का कार्यक्रम चार से छह जनवरी निर्धारित है. तीसरे चरण की यात्रा मधेपुरा, सहरसा, सुपौल,खगड़िया और बेगूसराय में निर्धारित की गयी है.

मुख्यमंत्री नीतीश् कुमार के विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दूसरे चरण का कार्यक्रम

तिथि- 28 दिसंबर

1. समय : 11.30 बजे, ग्राम- काला, प्रखंड-लक्ष्मीपुर, जिला जमुई, कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास व आम सभा

2. समय : दो बजे, ग्राम- जानकीनगर, प्रखंड- सदर, जिला-मुंगेर , कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, आम सभा

तिथि – 29 दिसंबर

1. समय : 11 बजे, ग्राम-अगत (घीरा पंचायत), प्रखंड-हलसी, जिला लखीसराय, कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, आम सभा

2. समय : 1.30 बजे, ग्राम-फरपर, प्रखंड अरियारी, जिला-शेखपुरा, कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, आम सभा

3. समय : पांच बजे, राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कॉनवेंशन सेंटर, राजगीर,कार्यक्रम- समीक्षा बैठक(नालंदा जिला)

तिथि- 30 दिसंबर

1. समय : 11.00 बजे, ग्राम – पौरा, प्रखंड सदर, जिला-नवादा, कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, आम सभा

2. समय : 1.30 बजे, ग्राम- चमेरा, प्रखंड-एकंगरसराय, जिला-नालंदा,कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, आम सभा.

तिथि- 31 दिसंबर

1.समय : 11 बजे, स्थान- जिला परिषद मुंगेर, कार्यक्रम- समीक्षा बैठक,(जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय और खगड़िया)

जमुई में चार अरब से अधिक की राशि की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास समीक्षा यात्रा के दौरान लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के काला गांव में 28 दिसंबर को लगभग 2,46,67,53,000 रुपये की लागत से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 323 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं, 2,47,70,83,511 रुपये की लागत से निर्मित लगभग 520 योजना का उद्घाटन करेंगे. कुल मिलाकर आज वह करीब चार अरब की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बीएन पांडेय ने बताया कि सीएम विकास समीक्षा यात्रा के दौरान कुल 35 ग्रामीण पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास 32,61,88,146 लाख की लागत से करेंगे.

पेयजल निश्चय योजना में विद्युत आधारित मिनी पाइप जलापूर्ति योजना के तहत 211 योजनाओं का 1,22,07,72,800 रुपये तथा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (राष्ट्रीय जल गुणवत्ता सब मिशन) के अंतर्गत विद्युत आधारित मिनी पाइप जलापूर्ति योजना के तहत कुल 43 योजनाओं का शिलान्यास 26,67,10,300 की लागत से शिलान्यास करेंगे. साथ ही 13,23,695 रुपये की लागत से बननेवाले मंदिर की चहारदीवारी निर्माण की दो योजनाओं का शिलान्यास, नगर परिषद जमुई में 5,91,43,271 रुपये की लागत से हर घर नल का जल योजना के तहत 6750 घरों में जल पहुंचाने तथा 79,61,05,300 रुपये की लागत से बननेवाले पांच अभियंत्रण महाविद्यालय और सरकारी कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसी दौरान उनके द्वारा 8,86,13,952 रुपये की लागत से उलाय नदी पर निर्मित 185.84 मीटर उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन, 37,91,92,000 रुपये की लागत से निर्मित 26 किलोमीटर वृहद जिला पथ का उद्घाटन किया जायेगा. साथ ही 1,58,26,12,000 रुपये की लागत से 107 आहर, पोखर और पइन का उद्घाटन किया जायेगा. 15,94,03,300 रुपये की लागत से निर्मित 44 ग्रामीण मिनी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन, 7,54,87,557 रुपये की लागत से निर्मित 10 पंचायतों के सरकार भवन का उद्घाटन भी किया जायेगा.

जमुई में 49,73,500 रुपये की लागत से निर्मित एक विवाह भवन और 29 लाख की लागत से निर्मित नगर सरकार भवन, 4,66,57,900 रुपये की लागत से भूमि संरक्षण विभाग द्वारा निर्मित तालाब, कुआं समेत 128 बोरवेल का उद्घाटन किया जायेगा. इसके अलावा 2,21,00,404 रुपये की लागत से निर्मित दो उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन, 5,15,66,000 रुपये की लागत से निर्मित 38 नवीन प्राथमिक विद्यालय भवन, 1,85,43,292 रुपये की लागत से निर्मित 177 विद्यालय किचन शेड और 5,74,93,606 रुपये की लागत से 10 सरकारी प्रशासनिक/आवासीय तथा सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया जायेगा.

मुंगेर को देंगे 230 करोड़ की योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान गुरुवार को दोपहर बाद मुंगेर पहुंचेंगे. यहां आने पर वह सदर प्रखंड के जानकीनगर में सात निश्चय योजनाओं का स्थलीय मुआयना करेंगे. वहीं, नौवागढ़ी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस मौके पर उनके द्वारा 230 करोड़ की योजनाओं का सौगात मुंगेरवासियों को देंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अपराह्न दो बजे मुंगेर हवाई अड‍्डा पर उतरेगा. यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिये जाने के बाद वह सीधे एनएच-80 पर स्थित जानकीनगर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. जानकीनगर में वह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण करेंगे. साथ ही सात निश्चय योजनाओं का मुआयना करेंगे. इसके तहत हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, पक्की नाली-गली सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला नौवागढ़ी मैदान पहुंचेगा, जहां वह आमसभा को संबोधित करेंगे एवं लगभग 230 करोड़ की योजनाओं का सौगात जिलेवासियों को देंगे.

Next Article

Exit mobile version