पटना : हथियारबंद दो बाइक सवार चार अपराधियों ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की पुत्री माया कुमारी के पेट्रोल पंप के कर्मी को पिस्तौल के बल पर करीब ढाई लाख रुपये लूट लेने का मामला सामने आया है. यह घटना खगौल थाने के जमालुद्दीनचक स्थित केजी फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर बुधवार की शाम की है. घटना की सूचना मिलने के बाद खगौल, दानापुर व शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गयी. लूटपाट कर बाइक सवार अपराधियों पिस्तौल लहराते हुए शिवाला की ओर आराम से फरार हो गये.
घटना के बारे में पंप कर्मी गोविंद व शमीम ने बताया कि बुधवार की देर शाम गाड़ी में जब हम पेट्रोल डाल रहे थे. उसी समय दो बाइक पर सवार चार अपराधी आ धमके. अचानक सिर पर पिस्तौल तान दिया और मारपीट करने लगा. हम दोनों के पास जो भी पेट्रोल बिक्री का पैसा था, छीन लिया. इसके बाद बाइक से दो अपराधी उतर कर काउंटर के अंदर घुस गये और पिस्तौल दिखा कर कर्मी अरुण से रुपये छीन लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मी के साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि दो बाइक पर चार अपराधियों सवार थे और सभी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे.
पंप की मालकिन माया कुमारी ने बताया कि अपराधियों ने करीब ढाई लाख रुपये लूट कर आराम से शिवाला मोड़ की ओर फरार हो गया. मालूम हो कि इससे पहले भी इस पंप से अपराधियों ने करीब तीन लाख रुपये लूटे थे. थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि पंप की मालकिन माया कुमारी के बयान पर चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.