‘ट्रिपल तलाक’ बिल का राजद ने किया विरोध, बताया गैरजरूरी
नयी दिल्ली : आज लोकसभा में सरकार ने ‘ट्रिपल तलाक’ बिल पेश किया. इस बिल पर आज ही चर्चा होनी है. वहीं राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने इस बिल को गैरजरूरी बताते हुए इसके विरोध का निश्चिय किया है. उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरीके से ‘ट्रिपल तलाक’ को अपराध बनाने जा रही है […]
नयी दिल्ली : आज लोकसभा में सरकार ने ‘ट्रिपल तलाक’ बिल पेश किया. इस बिल पर आज ही चर्चा होनी है. वहीं राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने इस बिल को गैरजरूरी बताते हुए इसके विरोध का निश्चिय किया है. उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरीके से ‘ट्रिपल तलाक’ को अपराध बनाने जा रही है और इसके दोषी के लिए तीन साल की सजा का प्रावधान किया है, वह सही है. ऐसा करने से परिवार के देखरेख पर सवाल उठ सकता है.
गौरतलब है कि आज सुबह कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी विधेयक का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अगर पति को तीन तलाक दिये जाने के कारण जेल भेज दिया जायेगा तो उसके परिवार का भरण-पोषण और देखभाल कैसे होगा.
वहीं बीजद के भर्तृहरि महताब ने विधेयक को पेश करने के तरीके पर सवाल खडा किया और कहा कि इसका मसौदा बनाने में खामियां हैं. उन्होंने कहा कि इस विधेयक में तीन तलाक के संबंध में उच्चतम न्यायालय का दिया हुआ फैसला नहीं झलकता और सरकार को इसे वापस लेकर पुनर्विचार करना चाहिए.