22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में पुलिस महकमे में भरे जायेंगे 16 हजार पद, सिपाही से लेकर दारोगा तक किये जायेंगे बहाल

पटना : नये वर्ष में पुलिस विभाग में रिक्त पड़े करीब 16 हजार पद भरे जायेंगे. इसके तहत सिपाही से लेकर दारोगा तक के कर्मियों की बहाली की जायेगी. साथ ही चालक और साइबर एक्सपर्ट समेत कई तकनीकी पदों पर कर्मियों के रिक्त पड़े पदों को भर लिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, पुलिस महकमे में […]

पटना : नये वर्ष में पुलिस विभाग में रिक्त पड़े करीब 16 हजार पद भरे जायेंगे. इसके तहत सिपाही से लेकर दारोगा तक के कर्मियों की बहाली की जायेगी. साथ ही चालक और साइबर एक्सपर्ट समेत कई तकनीकी पदों पर कर्मियों के रिक्त पड़े पदों को भर लिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके तहत सिपाही, चालक, तकनीकी सहायक से लेकर दारोगा तक के पदों पर करीब 16 हजार लोगों की बहाली होगी.

सभी पदों पर नये साल में बहाली शुरू हो जायेगी. इससे पहले सिपाही, दारोगा और सामान्य चालक के करीब 11 हजार पदों पर ही बहाली होना निर्धारित हुआ था, लेकिन अब कुछ अन्य पदों पर भी बहाली की स्वीकृति मिल गयी है. इनमें फायर ब्रिगेड में चालक और साइबर एक्सपर्ट समेत तकनीकी स्तर के कई पद शामिल हैं. इन पदों को शामिल कर लिये जाने के बाद पुलिस महकमा में बहाली का यह आंकड़ा करीब 16 हजार पहुंच गया है.

नये साल में सिपाही के नौ हजार पद भर लिये जायेंगे. सिपाही बहाली की यह प्रक्रिया नये स्तर से शुरू होगी. इसमें करीब नौ हजार पदों पर बहाली होनी है. यह बहाली वर्तमान में चल रही सिपाही की बहाली से अलग होगी. अभी सिपाही बहाली की आधी प्रक्रिया हो चुकी है. इसकी लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द ही आनेवाला है. इसके बाद फिजिकल परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी. फिजिकल परीक्षा मार्च से शुरू होने की संभावना है. इस बहाली का रिजल्ट आने के बाद आगामी वर्ष 2018 के मध्य के बाद से बहाली की नयी प्रक्रिया शुरू होगी. सिपाही के अलावा दारोगा के 1734 पदों पर बहाली होनी है. इनमें 1717 पद पर परीक्षा और शेष पदों पर स्पोर्ट कोटा से सीधी भर्ती होगी.

इसी तरह चालक सिपाही के 700 और फायर ब्रिगेड में चालक सिपाही के 900 पदों के अलावा तकनीकी जानकारों एवं डाटा इंट्री ऑपरेटरों के करीब तीन हजार पदों पर बहाली होगी. हालांकि, अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है कि तकनीकी पक्ष में किन-किन पदों पर कितने लोगों की बहाली होनी है. तकनीकी पदों पर बहाली की संख्या इस बात पर पूरी तरह निर्भर करता है कि किन शहरों में कितनी संख्या में सीसीटीवी लगाये गये हैं. अब तक के आकलन के अनुसार तकनीकी क्षेत्र में तीन हजार लोगों की जरूरत है. इसमें राज्य में तैयार हो रहे साइबर सेल में बहाल होनेवाले तकनीकी या साइबर एक्सपर्ट भी शामिल हैं. इस सेल में करीब 75 एक्सपर्ट की बहाली होनी है. इसका गठन भी नये साल में कर लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें