बिहार : ‘जेल में सजा के इंतजार में बंद कोई कैसे हो सकता है बिहार का लाल’ : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बिहार का लाल कहने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कोई सजायाफ्ता जो जेल में अपनी सजा के इंतजार में है, वो बिहार का लाल कैसे हो सकता है? बिहार के गरीबों की गाढ़ी कमाई से अकूत […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बिहार का लाल कहने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कोई सजायाफ्ता जो जेल में अपनी सजा के इंतजार में है, वो बिहार का लाल कैसे हो सकता है?
बिहार के गरीबों की गाढ़ी कमाई से अकूत संपत्ति बनाने वाले बिहार का लाल कैसे हो सकता है? क्या लोकनायक जयप्रकाश के नाम के साथ घोटालेबाज लालू प्रसाद का नाम लिखने में शर्म नहीं आयी? जयप्रकाश नारायण की भूमि पर सिर्फ सुशासन की जय होगी. भ्रष्टाचारी सजा पा चुका है, अब विकास पुरुष ही दहाड़ेगा. उन्होंने कहा कि राज के नये तारणहार किस बात को लेकर न्याय की मांग कर रहे हैं.
न्याय की मांग तो वो करता है जो बेकसूर हो, लेकिन लालू परिवार कहीं से भी बेकसूर नहीं है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव न्याय यात्रा नहीं, पश्चाताप यात्रा करें तो बेहतर होगा. 1990 से लेकर 2005 तक लालू परिवार ने बारी-बारी से बिहार की गरीब जनता को छला है. कभी अगड़ा-पिछड़ा करके तो कभी छूत-अछूत को लेकर. कभी दंगा करा कर, तो कभी नरसंहार करा के. गरीबों को छलने वाले लालू प्रसाद सलाखों से बाहर कभी नहीं आने वाले हैं.