जयपुर के घोड़े बीएमपी कैंपस की शान बढ़ायेंगे
बीएमपी ने 84 लाख में खरीदे 54 घोड़े थौरो और कंट्री नस्ल के हैं ये विशेष घोड़े पटना : बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) की शान को चार चांद लगाने में घोड़े भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. विभिन्न नस्लों के लाये गये घोड़ों को यहां पहले प्रशिक्षित किया जाता है, फिर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उन्हें […]
बीएमपी ने 84 लाख में खरीदे 54 घोड़े
थौरो और कंट्री नस्ल के हैं ये विशेष घोड़े
पटना : बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) की शान को चार चांद लगाने में घोड़े भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. विभिन्न नस्लों के लाये गये घोड़ों को यहां पहले प्रशिक्षित किया जाता है, फिर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उन्हें उतारा जाता है.
हाल ही में बीएमपी ने 84 लाख रुपये में 54 घोड़े खरीदे हैं. ये सभी घोड़े जयपुर से लाये गये थे. इसमें थौरो और कंट्री नस्ल के घोड़े शामिल हैं. इनकी आरा में ट्रेनिंग चल रही है.कमांडेंट पुष्कर ने बताया कि अब बीएमपी के पास 102 घोड़े हो गये हैं.
सितंबर में ही थौरो नस्ल के 16 और कंट्री नस्ल के 38 घोड़ों की खरीदारी हुई थी. थौरो नस्ल के 1.75 लाख और कंट्री नस्ल के घोड़े 1.45 लाख रुपये के हिसाब से खरीदे गये हैं. इससे पूर्व वर्ष 2013 में पंजाब के फरीदकोट से नौ घोड़े खरीदे गये थे. सभी थौरो नस्ल के थे. कमांडेंट ने बताया कि जल्दी ही 10-15 घोड़े और खरीदे जायेंगे. अब हेनुबेरियन नस्ल के घोड़े खरीदने हैं.