इंस्पेक्टर की वर्दी में तीन स्टार देने की उठी मांग
पटना : बिहार पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई, जिसमें उनकी सभी प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उठाया गया. इसमें सबसे अहम है, पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) की वर्दी में तीन स्टार का तमगा दिया जाये. वर्तमान में इन्हें एक स्टार और कंधे पर बीपी यानी बिहार पुलिस लिखा एक लोगो लगा होता […]
पटना : बिहार पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई, जिसमें उनकी सभी प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उठाया गया. इसमें सबसे अहम है, पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) की वर्दी में तीन स्टार का तमगा दिया जाये. वर्तमान में इन्हें एक स्टार और कंधे पर बीपी यानी बिहार पुलिस लिखा एक लोगो लगा होता है. इस वजह से राज्य के बाहर इनके एक स्टार को देखकर इन्हें सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) समझ लिया जाता है. क्योंकि बिहार के अलावा ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां इंस्पेक्टर को एक स्टार दिया जाता है.
इसके अलावा अन्य प्रमुख मांगों में वाहन भत्ता बढ़ोतरी के बाद भी जिला या पुलिस इकाइयों के पुलिस अधीक्षक अपने-अपने ढंग से इसे परिभाषित कर वाहन भत्ता की निकासी में जटिलता पैदा कर रहे हैं. कई जिला या अधिकारी एसीआर की उपलब्धता नहीं दिखाकर प्रोन्नति को बाधित कर देते हैं. बैठक में इस बात की निंदा की गयी कि सरकार के आदेशों का अनुपालन नहीं किया जाता है.
इसके अलावा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने इस बात पर भी आपत्ति जतायी कि जिलों में छोटी-छोटी बातों को प्रतिष्ठा बनाकर कनीय पुलिस कर्मियों का वेतन बंद कर दिया जाता है. इस समस्या पर खासतौर से ध्यान देने की जरूरत है. आला अधिकारियों को इस तरह का रवैया नहीं बरतने का सुझाव दिया
गया है. बैठक के दौरान एसोसिएशन
के पदाधिकारियों ने वाहन भत्ता, परिधान भत्ता और राशन भत्ता की बढ़ोतरी
करने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रांतिये अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने की. इस दौरान महामंत्री दीनबंधु राम, उपाध्यक्ष कुमारी वंदना, जेड खां, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार सिंह समेत अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद थे.