इंटर प्रैक्टिकल के एडमिट कार्ड में सुधार शुरू
पटना : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) डाउनलोड किये जाने के बाद उसमें सुधार की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. जिन परीक्षार्थियों द्वारा एडमिट कार्ड में त्रुटि की शिकायत की जा रही है, संबंधित विद्यालय प्रधान के माध्यम से उसमें सुधार किया जा रहा है. बोर्ड […]
पटना : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) डाउनलोड किये जाने के बाद उसमें सुधार की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. जिन परीक्षार्थियों द्वारा एडमिट कार्ड में त्रुटि की शिकायत की जा रही है, संबंधित विद्यालय प्रधान के माध्यम से उसमें सुधार किया जा रहा है. बोर्ड की घोषणा के अनुसार त्रुटियों में सुधार के लिए अंतिम तिथि 2 जनवरी है. बोर्ड की ओर से सलाह दी गयी है कि परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे ठीक से देख लें. यदि परीक्षार्थी के नाम, पिता के नाम, विषय, धर्म, लिंग आदि में किसी तरह की त्रुटि मिलती है, तो अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से उसमें सुधार करा लें. इसके लिए बोर्ड का पोर्टल www.srsec.bsebbihar.com 2 जनवरी तक खुला रहेगा. उल्लेखनीय है कि 11 से 25 जनवरी तक इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया गया है.
मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज : दूसरी ओर गुरुवार को मैट्रिक का परीक्षा फार्म भी विलंब शुल्क के साथ भरने की प्रक्रिया आरंभ हुई. फार्म भरने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर, शुक्रवार है.
30 दिसंबर तक परीक्षार्थी विलंब शुल्क समेत परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कुछ परीक्षार्थी परीक्षा फार्म भरने से छूट गये थे. चूंकि छूटे हुए विद्यार्थियों की संख्या कम थी, इसलिए बोर्ड ने छात्रहित में यह निर्णय लिया.