पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कांग्रेस पर जहां हमला बोला है, वहीं भाजपा को मुसलिम विरोधी कहे जाने पर सवाल उठाया है. पहले ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश पर 1975 में आपातकाल थोप कर संविधान पर सबसे बड़ा हमला इंदिरा गांधी ने किया था. वर्ष 2012 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर बताकर सबसे ज्यादा आपत्तिजनक बयान सोनिया गांधी ने दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अब यदि एक केंद्रीय मंत्री के दुखद बयान मात्र से संविधान पर हमला नजर आ रहा है, तो उन्हें अपनी दादी और मां की करनी-कथनी याद कर लेनी चाहिए. सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलानेवाली कांग्रेस क्या संविधान की रक्षा कर रही है.
देश पर 1975 में आपातकाल थोप कर संविधान पर सबसे बड़ा हमला इंदिरा गांधी ने किया था और 2012 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर बताकर सबसे ज्यादा आपत्तिजनक बयान सोनिया गांधी ने दिया था। राहुल गांधी को अब यदि एक केंद्रीय मंत्री के दुखद बयान मात्र से… pic.twitter.com/dLRQc8KEKa
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 29, 2017
वहीं दूसरी ओर, भाजपा को मुसलिम विरोधी कहे जाने पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है कि एनडीए सरकार ने एकतरफ करोड़ों मुसलिम महिलाओं के हित में उन्हें तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्ति दिलानेवाला विधेयक लोकसभा में पारित कराया, वहीं दूसरी तरफ तीन साल में दो लाख मुसलिम महिलाओं को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ कर उनका सशक्तीकरण किया. मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझने वाले दल अब भी कट्टरपंथियों की दलील दे रहे हैं.
एनडीए सरकार ने एक तरफ करोड़ों मुसलिम महिलाओं को तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने वाला बिल लोकसभा में पारित कराया और दूसरी तरफ तीन साल में 2 लाख मुसलिम महिलाओं को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़कर उनका सशक्तीकरण किया।
मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझने वाले दल अब भी… pic.twitter.com/r5ed9boIWy— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 29, 2017