पटना : राज्य सरकार के किसी विभाग या संस्थान में किसी ग्रुप ‘सी’ कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू को हटाया जाये या नहीं, इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव को पत्र लिख कर सुझाव मांगा है. सभी विभागों से तीन प्रश्नों का जवाब एक सप्ताह के अंदर देने को कहा गया है.
सभी विभागों से पूछा गया है कि उनके विभाग में समूह ‘ग’ के किन-किन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में साक्षात्कार का प्रावधान है. जिन पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया में साक्षात्कार का प्रावधान है, उसे हटाये जाने पर विभाग सहमत है या नहीं. यदि विभाग समूह ‘ग’ के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया में साक्षात्कार का प्रावधान हटाये जाने पर सहमत है, तो विभाग की तरफ से संबंधित सेवा / संवर्ग नियमावली में संशोधन पर विचार किया जा रहा है या नहीं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए सभी विभागों को स्पष्ट रूप से अपना विचार देने के लिए कहा है.
अगर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न विभागों से मांगे गये सुझाव पर इंटरव्यू हटाने का सुझाव मिलता है तो ग्रुप ‘सी’ यानी समूह ‘ग’ की भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू को हटाया जा सकता है. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक ने गैर-सरकारी संकल्प के जरिये मामला को उठाया था. इसके बाद से राज्य सरकार ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी है.