मनचले के डर से छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया
मारपीट में गया था जेल और फिर जमानत पर छूट कर रहा छेड़खानी हथिदह थाना इलाके की घटना, पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत आपबीती बताते-बताते एसएसपी के समक्ष निकल गये आंखों से आंसू पटना : छेड़खानी के मामले में एक बार जेल जा चुका है. लेकिन जमानत पर छूट कर फिर से वहीं पुरानी […]
मारपीट में गया था जेल और फिर जमानत पर छूट कर रहा छेड़खानी
हथिदह थाना इलाके की घटना, पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत
आपबीती बताते-बताते एसएसपी के समक्ष निकल गये आंखों से आंसू
पटना : छेड़खानी के मामले में एक बार जेल जा चुका है. लेकिन जमानत पर छूट कर फिर से वहीं पुरानी हरकत कर रहा है. उक्त बदमाश की करतूत से परेशान इंटर की छात्रा ने कॉलेज तक जाना छोड़ दिया है.
यह मामला हथिदह थाना इलाके का है. छात्रा ने स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत की. लेकिन मनचले की बदमाशी लगातार जारी है और अंत में शुक्रवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंची और कार्रवाई करने की गुहार लगायी. एसएसपी मनु महाराज ने हथिदह थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
लफंगे से डर के साये में जी रहा पूरा परिवार : एसएसपी को छात्रा ने बताया कि वह जब घर से बाहर निकलती है तो कुछ लफंगे उसे अश्लील शब्द बोलते हैं और वह जब विरोध करती है, तो अपशब्दों का प्रयोग करने लगते हैं. इसके साथ ही जान मारने की धमकी भी देते हैं.
पहले भी मां की पिटाई कर चुके हैं और उन बदमाशों की हरकत के कारण पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है और उसने घर से निकलना ही बंद कर दिया है. वह दो सप्ताह से कॉलेज में क्लास भी नहीं करने गयी है, जबकि उसका दो माह ही फाइनल परीक्षा है. छात्रा इंटरमीडिएट में विज्ञान संकाय की में पढ़ती है.
उसने बताया कि बदमाशी करने वाले युवकों में योगेंद्र दास छेड़खानी की घटना को अंजाम देता है अौर उसका सहयोग उसका भाई शशिभूषण दास, साथी सुनील व अनिल देता है. योगेंद्र पूर्व में जेल जा चुका है और जमानत पर छूटने के बाद फिर से छेड़खानी कर रहा है.
छात्रा अपनी आपबीती बताते-बताते रो पड़ती है. इसके साथ ही उसने बताया कि छेड़खानी का विरोध करने पर 22 दिसंबर को ही योगेंद्र व उसके साथियों ने घर में जबरन प्रवेश कर मां की पिटाई कर दी थी, जिसमें केवल मारपीट का मामला ही दर्ज हुआ था और वह जमानत पर छूट कर फिर से बदमाशी कर रहा है. पीड़ित छात्रा के मुताबिक वह चार बहनों में सबसे छोटी है और उसकी बड़ी बहन की तय शादी को भी इन लफंगों ने तुड़वा दिया. इसके बाद एसएसपी ने तुरंत ही हथिदह थानाध्यक्ष को फोन लगाया और तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.