लालू प्रसाद जेल में, परिवारवाले संपत्ति बचाने में लगे : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नया साल जेल में मनायेंगे. जेल मैनुअल में फैमिली प्रीजन की सुविधा है क्या? अगर यह सुविधा हो तो लालू परिवार के सलाहकारों को इस विकल्प पर सोचना चाहिए, ताकि लालू प्रसाद इस बार नये साल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 6:35 AM

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नया साल जेल में मनायेंगे. जेल मैनुअल में फैमिली प्रीजन की सुविधा है क्या? अगर यह सुविधा हो तो लालू परिवार के सलाहकारों को इस विकल्प पर सोचना चाहिए, ताकि लालू प्रसाद इस बार नये साल का जश्न जेल के अंदर मना सके.

आखिर वो जेल भी परिवार के खातिर ही गये हैं, क्योंकि उनको अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा कर देना था और उसी में वो घोटाला दर घोटाला करते गये. स्थिति ये है कि वो जेल में है और परिवार के लोग बाहर बेनामी अकूत संपत्ति बचाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि 2005 से बिहार राज्य का इतिहास बदलना शुरू हुआ था. इस राज्य में एक नये सूरज का उदय हुआ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैसे ही बिहार की बागडोर संभाली बिहार की तकदीर बदलनी शुरू हो गयी. बिहार माइनस से प्लस में आ गया. बिहार को दुनिया के मानचित्र पर नीतीश कुमार ने स्थापित कर दिया. बिहार में सुशासन राज की स्थापना की गयी. बिहार से अपराधी और भ्रष्टाचारी पलायन कर गये, इसलिए तो भ्रष्टाचारियों के लिए बिहार की भूमि नहीं है. जो झारखंड की जेल में है वो आत्मचिंतन करें कि उन्होंने अपने जीवन में क्या किया है? संजय सिंह ने कहा कि कहते हैं कि सोना तपने के बाद क्या होता है, तो वो समझे कि सोना ज्यादा तप जाता है तो काला हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version