14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख के सामान समेत दो गिरफ्तार

खुलासा. पुनपुन व मसौढ़ी पुलिस ने की कार्रवाई, बहुरानी ज्वेलर्स में बदमाशों ने की थी चोरी मसौढ़ी : पुनपुन व मसौढ़ी पुलिस ने शनिवार को चोर गिरोह का खुलास किया है. पुलिस ने चोरी के करीब 10 लाख के सामान के साथ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.हालांकि, गिरोह के अन्य दो सदस्य […]

खुलासा. पुनपुन व मसौढ़ी पुलिस ने की कार्रवाई, बहुरानी ज्वेलर्स में बदमाशों ने की थी चोरी

मसौढ़ी : पुनपुन व मसौढ़ी पुलिस ने शनिवार को चोर गिरोह का खुलास किया है. पुलिस ने चोरी के करीब 10 लाख के सामान के साथ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.हालांकि, गिरोह के अन्य दो सदस्य फिलहाल फरार बताये जाते हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है . इस बाबत ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सह प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) ललन मोहन ने बताया कि बीते 28-29 दिसंबर की रात पुनपुन थाना के पोठही स्थित बहुरानी ज्वेलर्स में बदमाशों ने चोरी की थी.
इधर, शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि इस घटना में मसौढ़ी थाना के सरवां मठ के रौशन गिरि गिरोह की संलिप्तता है. उन्होंने गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए मसौढ़ी थानाध्यक्ष शंभु यादव व पुनपुन थानाध्यक्ष आलोक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी कर गिरोह के दो सदस्यों मसौढ़ी थाना के सरवां मठ निवासी रवि कुमार गिरि उर्फ सोनू गिरि व नया नगर, बक्सर निवासी सह वर्तमान में बेऊर (पटना) थाना के भूपतिपुर निवासी ओमप्रकाश गिरि को गिरफ्तार कर लिया . पुलिस ने रवि के घर से बाजा का हाॅर्न, हथौड़ी व गैस कटर समेत अन्य सामान बरामद किये
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गिरोह के सरगना मसौढ़ी के सरवांमठ निवासी रौशन गिरि के घर के आंगन में जमीन को खोदकर करीब 10 लाख रुपये के गहने व दो एलईडी टीवी बरामद किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मसौढ़ी के कुम्हरटोली निवासी राजेश कुमार सह ज्‍वेलर्स के घर पर छापेमारी कर चोरी का पायल बरामद किया. बताया जाता है कि उक्त पायल गिरोह ने उसे बेचा था. प्रभारी सिटी एसपी ने बताया कि इस गिरोह के चार सदस्य हैं और उनका सरगना रौशन गिरि है, जो फिलहाल फरार है. इसके अलावा इस गिरोह के सदस्य विक्की गिरि उर्फ सोनू है, जो फरार है. विक्की मूल रूप से भोजपुर, आरा के रामबाग का रहनेवाला है और फिलहाल वह अपने मामा मसौढ़ी के सरवां मठ निवासी अमेंद्र कुमार के घर पर रहता था. प्रभारी सिटी एसपी ने बताया कि यह गिरोह मसौढ़ी, पुनपुन, गौरीचक, परसा बाजार व गोपालपुर थाना क्षेत्रों में बीते करीब डेढ़ साल से सक्रिय था . यह गिरोह घर,दुकान, ज्वेलरी दुकान व मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. गिरोह के खिलाफ मसौढ़ी थाना में दर्जन भर व पुनपुन थाना में आठ मामले पूर्व से दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें