पुनारख-बाढ़ एनटीपीसी रेल लाइन तैयार, निर्बाध मिलेगा कोयला
पटना : बाढ़ स्थित एनटीपीसी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कोयला मिले, इसको लेकर पुनारख स्टेशन-एनटीपीसी के बीच 4.25 किलोमीटर डेडिकेटेड रेलवे लाइन बिछाकर उस पर एक रेल ओवर रेल (आरओआर) का भी निर्माण कराया गया. 143 करोड़ की लागत से बने इस रेलवे लाइन पर अधिकतम गति सीमा निर्धारित करने को लेकर शनिवार को […]
पटना : बाढ़ स्थित एनटीपीसी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कोयला मिले, इसको लेकर पुनारख स्टेशन-एनटीपीसी के बीच 4.25 किलोमीटर डेडिकेटेड रेलवे लाइन बिछाकर उस पर एक रेल ओवर रेल (आरओआर) का भी निर्माण कराया गया. 143 करोड़ की लागत से बने इस रेलवे लाइन पर अधिकतम गति सीमा निर्धारित करने को लेकर शनिवार को इंजन का सफल संचालन किया गया. इसके चालू होने के बाद मेन लाइन पर यात्री ट्रेनों के परिचालन में सहूलियत होने के साथ-साथ एनटीपीसी के सभी संयंत्रों को लक्ष्य के अनुरूप कोयला मिलने लगेगा.
अब रोजाना पहुंचेगा 18 से 19 रैक कोयला
दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि एनटीपीसी को रोजाना 18 से 19 रेक कोयला चाहिए, लेकिन वर्तमान में पांच रैक कोयला ही पहुंचाया जा रहा है. एक रैक को मेन लाइन से एनटीपीसी तक पहुंचने में 15 मिनट तक अप व डाउन में ट्रेनों के परिचालन बाधित करना पड़ता है. इससे रोजाना एक घंटे अप व डाउन दोनों ही मेन लाइनों पर परिचालन प्रभावित होता है. उन्होंने बताया कि डेडिकेटेड लाइन बनने के बाद एनटीपीसी को रोजाना 18-19 कोयले से लदी माल गाड़ियों को पहुंचाया जा सकेगा.