विरोध. ऑल इंडिया पर्सनल लॉ की महिला विंग की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस
Advertisement
तीन तलाक कानून के खिलाफ कोर्ट जायेंगे : इमारत-ए-शरिया
विरोध. ऑल इंडिया पर्सनल लॉ की महिला विंग की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस नाजिम अनीसुर्रहमान कासमी ने कहा पटना : बिहार में मुस्लिम जमात के सबसे बड़े संगठन इमारत-ए-शरिया ने तीन तलाक पर बने कानून के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है. इमारत-ए-शरिया के नाजिम अनीसुर्रहमान कासमी ने कहा है कि यह बिल शरियत की मान्यताओं […]
नाजिम अनीसुर्रहमान कासमी ने कहा
पटना : बिहार में मुस्लिम जमात के सबसे बड़े संगठन इमारत-ए-शरिया ने तीन तलाक पर बने कानून के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है. इमारत-ए-शरिया के नाजिम अनीसुर्रहमान कासमी ने कहा है कि यह बिल शरियत की मान्यताओं के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक देश है हम इस बिल के खिलाफ कानूनी मश्वरे लेंगे और उसके बाद जो उचित है उसे करेंगे. इसमें काेर्ट जाना भी शामिल है. हम सरकार से इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं कि वे हमारी बात मान लें नहीं तो हम शरियत के अनुसार काम करते रहेंगे. वे ऑल इंडिया पर्सनल लॉ के वीमेंस विंग के महिलाओं को लेकर आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बोल रहे थे.
इस मुल्क में पत्नी को जलाने वाले पति को सजा क्यों नहीं मिली
नाजिम ने कहा कि यह कानून जेल में ले जाने का जरिया है. पहले मुसलमान युवकों को जेल में ले जाने की साजिश नाकाम हुई तो अब उनकी मांओं के शौहरों और युवकों के बाप को जेल में ले जाने के लिए कानून बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस मुल्क में आठ से साढ़े आठ हजार विवाहित महिलाओं का कत्ल होता है. लेकिन क्या एक भी शौहर को आज तक सजा मिली? यहां औरतों यानी खवातीन की नहीं बल्कि कातिलों की इज्जत है. हम यह भी बता दें कि जो महिलाएं कत्ल कर दी जाती हैं उनमें मुस्लिम महिलाएं नहीं होती है.
मुस्लिम महिलाओं के मसले मसायल पर हुई चर्चा : कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर विशेष तौर पर चर्चा हुई. पति और पत्नी के हक हुकूक पर चर्चा करते हुए जेबाइश फिरदौस ने कहा कि दहेज एक लानत है जो चोर दरवाजे से इस्लाम में दाखिल हुआ है. शरियत में कहा गया है कि औरतों को भी अधिकार लेना आवश्यक है. पति के अधिकार भी तय हैं. खुद जो पहनें उसी स्तर का पत्नी को भी पहनाएं और खुद जो खाए वही पत्नी को भी खिलाए. गजाला इमाम ने हेल्थ के मुद्दों को लेकर, धर्म के अधिकार को लेकर एडवोकेट नरगिस जहान बारवी ने अपनी बात रखी. संगठन के बारे में बिहार प्रमुख मजहबीन नाज ने प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement