जानें क्यों… खड़े विमान में 100 मिनट तक बंद रहे यात्री

पटना: शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर दो विमानों के यात्रियों को लैंड करने के बाद भी विमान से बाहर उतरने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. वजह पार्किंग स्पेस की कमी रही. गो एयरवेज के फ्लाइट संख्या 140 के उतरने के पहले इंडिगो के दो फ्लाइट उतर चुके थे, जो पार्किंग संख्या एक और पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 1:42 PM

पटना: शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर दो विमानों के यात्रियों को लैंड करने के बाद भी विमान से बाहर उतरने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. वजह पार्किंग स्पेस की कमी रही. गो एयरवेज के फ्लाइट संख्या 140 के उतरने के पहले इंडिगो के दो फ्लाइट उतर चुके थे, जो पार्किंग संख्या एक और पांच में लगे थे. पार्किंग संख्या चार पर शुक्रवार की रात से ही इंडिगो का विमान लगा था, जिसे पायलट का ड्यूटी टाइम लिमिट पूरा हो जाने के कारण उड़ने की इजाजत नहीं मिली थी.

पार्किंग संख्या चार के फुल होने के कारण पार्किंग संख्या तीन का भी इस्तेमाल संभव नहीं था. इसके कारण पार्किंग संख्या पांच के पास रनवे पर एक घंटा चालीस मिनट तक गो एयर का विमान खड़ा रहा. शाम पांच बजे पार्किंग संख्या पांच में लगा इंडिगो का विमान उड़ा. उसके बाद 5.07 में गो एयर के फ्लाइट को वहां खड़ा किया गया. फिर सीढ़ी लगा और गेट को खोलकर पैसेंजर को बाहर निकाला गया. इसी तरह पार्किंग के खाली होने के इंतजार में एयर इंडिया का फ्लाइट 407 एक घंटा 10 मिनट तक पार्किंग संख्या एक के पास खड़ा रहा. इसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version