लालू की पेशकश का कोई राजनीतिक मतलब नहीं : कुशवाहा

पटना : केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज कहा कि गठबंधन के लिये की उनसे की गयी राजद की पेशकश का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है. केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की तरफ से पेशकश मिलने के बाद यह बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 8:10 PM

पटना : केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज कहा कि गठबंधन के लिये की उनसे की गयी राजद की पेशकश का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है. केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की तरफ से पेशकश मिलने के बाद यह बात कही. लालू प्रसाद ने उनसे राजद के साथ गठबंधन करने की पेशकश की और कहा कि उनकी पार्टी कुशवाहा की पार्टी को ज्यादा सीट देगी.

कुशवाहा ने यहां संवाददाताओं से कहा, लालू प्रसाद की पेशकश का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है. यह पूछने पर कि क्या उन्होंने लालू की पेशकश को ठुकरा दी है तो कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद की पेशकश का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है. यह पूछने पर किलालू प्रसाद ने आरएलएसपी से यह भी कहा कि उन्हें राजग के अंदर पर्याप्त सीट नहीं मिलेगी तो कुशवाहा ने कहा कि हम सीटों (की संख्या) को लेकर चिंतित नहीं हैं (इस समय) तो यह सवाल कहां से उठता है. लालू ने चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 23 दिसंबर 2017 को दोषी करार दिये जाने से पहले एस के मेमोरियल हॉल में यह पेशकश की थी.

कुशवाहा ने दावा किया कि उनकी पार्टी किसी जाति या समुदाय विशेष के विकास के लिए प्रयास नहीं करती है बल्कि यह समाज के सभी तबके के विकास और खासकर समाज के दबे-कुचले लोगों के विकास के लिए काम करती है.

Next Article

Exit mobile version