गन्ना उद्योग मंत्री को धमकी दिये जाने के मामले में झाझा से महिला हिरासत में

पटना : गन्ना उद्योग व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम को फोन पर धमकी दिये जाने के मामले में जमुई के झाझा से एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों कि मानें तो जिस मोबाइल नंबर से धमकी मिली है और रंगादरी मांगी गयी है, वह नंबर उसी महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 1:30 PM

पटना : गन्ना उद्योग व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम को फोन पर धमकी दिये जाने के मामले में जमुई के झाझा से एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों कि मानें तो जिस मोबाइल नंबर से धमकी मिली है और रंगादरी मांगी गयी है, वह नंबर उसी महिला के नाम से है. पुलिस मामले में महिला की भूमिका की जांच कर रही है. हालांकि, माना जा रहा है कि फर्जी आइडी बनाकर सिमकार्ड महिला के नाम पर लिया गया है. महिला ने भी खुद को निर्दोष बताया है. मालूम हो कि 30 दिसंबर को प्रदेश के गन्ना व अल्पसंख्यक मंत्री को फोन करके 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. साथ ही एक बैंक का अकाउंट नंबर देते हुए उसमें पैसा डालने के लिए कहा गया था. इस मामले में सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version