लालू-तेजस्वी और तेज प्रताप ने नव वर्ष 2018 की ट्वीटर पर यह लिखकर दी शुभकामना, पढ़ें
पटना : चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव से आज उनके कई शुभेच्छुओं ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद बाहर निकलने वालों में से भोला यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू अंदर काफी प्रसन्न हैं और उन्होंने नव वर्ष में मिलने वालों को बड़ा टास्क दिया है. […]
पटना : चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव से आज उनके कई शुभेच्छुओं ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद बाहर निकलने वालों में से भोला यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू अंदर काफी प्रसन्न हैं और उन्होंने नव वर्ष में मिलने वालों को बड़ा टास्क दिया है. लालू ने अपने नेताओं से कहा है कि वह गांव-गांव जाकर अपने विरोधियों के बारे में बतायें और उनकी साजिशों का पर्दाफास करें. लालू यादव ने पूरे देशवासियों के साथ बिहार वासियों को भी शुभकामना दी है. वहीं उनके दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लोगों को शुभकामना दी है.
नववर्ष आगमन के शुभ अवसर पर पटना के कई मंदिरों में पूजा अर्चना किया। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी नववर्ष में धन-धान्य से पूर्ण रहें, निरोगी रहें. हमेशा खुश एवं मुस्कुराते रह कर हमेशा की तरह दूसरों की मुस्कुराहट की वजह बने रहें… pic.twitter.com/hQiSNQEyPL
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 1, 2018
तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा है कि नववर्ष 2018 मंगलमय हो. जबकि तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि नववर्ष आगमन के शुभ अवसर पर पटना के कई मंदिरों में पूजा अर्चना किया. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी नववर्ष में धन-धान्य से पूर्ण रहें, निरोगी रहें. हमेशा खुश एवं मुस्कुराते रह कर हमेशा की तरह दूसरों की मुस्कुराहट की वजह बने रहें.
Wishing you all a very happy, healthy & prosperous new year. #HappyNewYear2018 pic.twitter.com/CxQInkP2IF
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 1, 2018
उधर, लालू यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि सभी को नव वर्ष 2018 की हार्दिक शुभकामनाएं. नववर्ष मे विश्व बंधुत्व का सपना साकार हो, ऊंच-नीच का भेद मिटे. गरीबी, बेबसी, बेकारी का नाश हो. सामाजिक न्याय की कल्पना साकार हो, प्रेम सौहार्द बढे़, सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित हो, इन्हीं शुभ मंगल कामनाओं के साथ आप सभी के उन्नति की कामना करता हूं.
नव वर्ष २०१८ की हार्दिक शुभकामनाएं। नववर्ष मे विश्व बंधुत्व का सपना साकार हो, ऊंच-नीच का भेद मिटे। गरीबी, बेबसी, बेकारी का नाश हो। सामाजिक न्याय की कल्पना साकार हो, प्रेम सौहार्द बढे़, सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित हो, इन्ही शुभ मंगलकामनाओं के साथ आप सभी के उन्नति की कामना करता हूं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 1, 2018
नये साल में लालू यादव जेल में बंद हैं. उधर, राबड़ी देवी ने भी मीडिया से बातचीत में कहा है कि पार्टी और लालू के लिए नया साल शुभ होगा. सभी विरोधी परास्त होंगे. राबड़ी ने यह भी कहा कि लालू यादव यदि ऊंची जाति के होते, तो इतना दिन उन पर केस नहीं चलता और साथ ही उन्होंने कहा कि वह मिश्रा होते, तो उन्हें सजा नहीं होती.
यह भी पढ़ें-
2018 लालू के लिए होगा खास, कयासों के बाद भी एकजुट रहेगी पार्टी, नहीं होगा वोटों का सफाया