Advertisement
बिहार : जब पापा आयेंगे, तब मनेगा नया साल : तेजप्रताप
लालू आवास पर नहीं मनाया गया नववर्ष पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रांची जेल में बंद होने के कारण उनके घर पर नव वर्ष की खुशियां नहीं मनायी गयीं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने नव वर्ष पर सिर्फ पार्टी के नेताओं […]
लालू आवास पर नहीं मनाया गया नववर्ष
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रांची जेल में बंद होने के कारण उनके घर पर नव वर्ष की खुशियां नहीं मनायी गयीं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने नव वर्ष पर सिर्फ पार्टी के नेताओं और शुभचिंतकों से मुलाकात की. लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनके पिता जेल में हैं.
जब वह जेल से बाहर निकलेंगे, उस दिन उनका परिवार नया वर्ष मनायेगा. राजद सुप्रीमो के जेल जाने के बाद 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर अन्य सालों की तरह चहल-पहल नहीं थी. सुबह आठ बजे से राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप लोगों से मिल कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
उन्होंने प्रदेश सहित देशवासियों को भी नये साल की शुभकामनाएं दीं.साजिश के तहत फंसाया गया: राबड़ी : पत्रकारों से बातचीत में राबड़ी देवी ने कहा कि शुरू से ही साजिश के तहत लालू जी को चारा घोटाले में फंसाया गया. इस बार भी साजिश के तहत ही उन्हें फंसाकर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.
नफरत की हो रही राजनीति : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति हो रही है. नफरत की राजनीति समाप्त होनी चाहिए. बीते साल के बारे में कहा कि मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement