13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! आपके हिस्से की रसोई गैस चुरा रहे वेंडर, गैस एजेंसी के मुंशी समेत चार गिरफ्तार

दुकान पर कर रखी थी सेटिंग, दो किलो गैस प्रति सिलिंडर से करते थे रिफिलिंग गैस एजेंसी के मालिक से भी हो रही है पूछताछ पटना : रसाेई गैस सिलिंडर से गैस की चोरी की जा रही है. प्रति सिलिंडर दो किलोग्राम गैस निकाला जा रहा है. इसकी सेटिंग गैस एजेंसी के कर्मचारी, वेंडर से […]

दुकान पर कर रखी थी सेटिंग, दो किलो गैस प्रति सिलिंडर से करते
थे रिफिलिंग
गैस एजेंसी के मालिक से भी हो रही है पूछताछ
पटना : रसाेई गैस सिलिंडर से गैस की चोरी की जा रही है. प्रति सिलिंडर दो किलोग्राम गैस निकाला जा रहा है.
इसकी सेटिंग गैस एजेंसी के कर्मचारी, वेंडर से लेकर दुकान तक है. ऐसा ही एक मामला राजीवनगर में पकड़ में आया है. रामनगरी मोड़ के पास एक दुकान पर गैस से पाइप लगाकर रिफिलिंग कर रहे दुकानदार व वेंडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद दोनों की निशानदेही पर दीप गंगा गैस एजेंसी के मुंशी और एक अन्य वेंडर को पकड़ा गया है. कुल चार लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस गैस एजेंसी के मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है.
आमलोगों की शिकायत पर कार्रवाई : दरअसल रिफिलिंग का यह खेल काफी दिनों से चल रहा था. रामनगरी मोड़ के पास इलेक्ट्रानिक सामान की मरम्मती की दुकान चलाने वाले रुपेश कुमार की करतूत लोग रोज देख रहे थे. सोमवार को लोगों ने इसकी शिकायत राजवीनगर थाने की पुलिस से कर दी. इस पर तत्काल छापेमारी की गयी.
इस दौरान रूपेश कुमार गैस की रिफिलिंग कर रहा था. पुलिस ने दुकानदार रुपेश कुमार और गैस वेंडर विनोद को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दोनों को थाने पर लाकर पूछताछ की गयी. उनके कब्जे से दो सिलिंडर भी कब्जे में लिया गया. पूछताछ में दो अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आयी. इस पर दीपगंगा गैस एजेंसी के मुंशी अशोक कुमार और दूसरे वेंडर गुड्डू को भी पकड़ा गया. पूछताछ के बाद चारों लोगों को जेल भेजा गया है. वहीं गैस एजेंसी मालिक की भूमिका की जांच की जा रही है.
ऐसे करते थे चोरी, बांट लेते थे रकम
गैस एजेंसी के मुंशी अशोक कुमार से वेंडरों की सेटिंग थी इसलिए अासानी से वेंडर गैस सिलिंडर निकाल लेते थे.यहां से खाली सिलिंडर भी मैनेज होते थे. भरा हुआ सिलिंडर और खाली सिलिंडर को वेंडर रुपेश की दुकान पर पहुंचा देेते थे. वहां पर भरे हुए सिलिंडर से रिफिल करके प्रति सिलिंडर दो किलोग्राम गैस निकाल लिया जाता था. ऐसे करके दिन में करीब दो सिलिंडर को भरा जाता था और 900 से लेकर 1000 रुपये में ब्लैक में बेच दिया जाता था. इस तरह यह खेल चल रहा था. इस अवैध कमाई को वेंडर, दुकानदार और गैस एजेंसी के मुंशी आपस में बांट लेते थे. इस संबंध में पुलिस आगे भी जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें