गन्ना मंत्री से रंगदारी मांगने वाले प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार
धमकी देनेवाला निकला दिव्यांग, शेखपुरा और झाझा से पकड़े गये पटना : अल्पसंख्यक कल्याण व गन्ना उद्योग विभाग मंत्री खुर्शीद आलम काे जान से मारने की धमकी देने व 10 लाख रुपये रंगदारी मांगे जानेे के मामले का पटना पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया. इस मामले में दिव्यांग बबलू राम व उसकी प्रेमिका […]
धमकी देनेवाला निकला दिव्यांग, शेखपुरा और झाझा से पकड़े गये
पटना : अल्पसंख्यक कल्याण व गन्ना उद्योग विभाग मंत्री खुर्शीद आलम काे जान से मारने की धमकी देने व 10 लाख रुपये रंगदारी मांगे जानेे के मामले का पटना पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया. इस मामले में दिव्यांग बबलू राम व उसकी प्रेमिका जूली को शेखपुरा व झाझा से गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन, बैंक का पासबुक, सिम लेने में उपयोग में लाये गये आधार कार्ड, शराब की बोतल व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं.
उसके पास से जो सिम बरामद किया गया है, वह उसने अपनी प्रेमिका जूली के आधार कार्ड पर लिया था. साथ ही बैंक एकाउंट का पासबुक भी जूली के नाम पर था. पुलिस ने पहले प्रेमिका जूली को पकड़ा और फिर उससे जानकारी मिली कि वह नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व में ही आधार कार्ड, मतदाता पहचानपत्र, फोटो व अन्य दस्तावेजले चुका था. इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है. लेकिन सिम कार्ड, पासबुक सभी जूली के नाम पर थे और जूली लगातार बबलू के संपर्क में थी.
जिसके कारण उसकी भी इस मामले में संलिप्तता सामने आयी और फिर उसे भी बबलू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बबलू मूल रूप से शेखपुरा के महादेव नगर गोंडा चौक का रहनेवाला है और उसकी प्रेमिका जूली जुमई के झाझा के धमना की रहनेवाली है. नौकरी दिलाने के नाम पर बबलू की पहली मुलाकात जूली से हुई थी. जूली शादीशुदा थी, लेकिन बबलू उससे प्यार करने लगा व नौकरी दिलवाने के नाम पर फोन पर बात करने के साथ मुलाकात भी करने लगा.