आज से राज्य भर के डॉक्टर जायेंगे पेन डाउन स्ट्राइक पर
पटना. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सूबे के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के डॉक्टर मंगलवार को पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे. इस दौरान अस्पतालों के ओपीडी में दिन के दो बजे तक इलाज ठप रहेगा. जांच केंद्र भी बंद रहेंगे. हालांकि, इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी और आपात स्थिति में आनेवाले मरीजों का इलाज […]
पटना. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सूबे के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के डॉक्टर मंगलवार को पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे. इस दौरान अस्पतालों के ओपीडी में दिन के दो बजे तक इलाज ठप रहेगा. जांच केंद्र भी बंद रहेंगे. हालांकि, इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी और आपात स्थिति में आनेवाले मरीजों का इलाज होगा. आईएमए के सचिव डॉ ब्रिजनंदन कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से नेशनल मेडिकल कमीशन गठित करने के फैसले के खिलाफ सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर आईएमए ने बंद का एलान किया है.
आईएमए की मांगें
– डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे हमले रोकने के लिए सख्त केंद्रीय कानून बने
– एनएमसी और एनईपक्सटी का विरोध
– डॉक्टरों पर क्रिमिनल केस नहीं किया जाये और उन्हें सजा देना बंद किया जाये
– दवा और जांच लिखने की आजादी मिले (ब्रांडेड या जेनरिक)
– झोला छाप डॉक्टरों पर रोक के लिए सख्त कानून बने