लालू प्रसाद आदतन अपराधी और जेल यात्री, कभी नहीं सुधरने वाले : सुशील मोदी
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी नेराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादवपरबड़ाहमला बोला है.सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद आदतन अपराधी और जेल यात्री है. वे कभी सुधरने वाले नहीं हैं. सुशील माेदी नेहमला तेज करतेहुएआगे कहा, चारा घोटाले में एक बार सजा होने के बाद भी उन्होंने हजार […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी नेराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादवपरबड़ाहमला बोला है.सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद आदतन अपराधी और जेल यात्री है. वे कभी सुधरने वाले नहीं हैं. सुशील माेदी नेहमला तेज करतेहुएआगे कहा, चारा घोटाले में एक बार सजा होने के बाद भी उन्होंने हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति एकत्रित कर ली.
राजद के जातीय आधार पर सजा के आरोप परसुशील मोदी ने कहा कि कोर्ट जाति देख कर सजा नहीं देती. जातीय कार्ड काफी पुराना हो चुका है और अब बिहार काफी आगे निकल चुका है. तथ्यों व सबूतों के आधार पर चारा घोटाले के दूसरे मामले में दोषी करार दियेगये लालू प्रसाद को कड़ी सजा ही मिलेगी.
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को 15 वर्ष बिहार में राज करने का मौका मिला, मगर उन्होंने पूरे बिहार को अंधेरे में रखा. उन्हें लगता था कि लोग हमेशा लालटेन के साथ रहेंगे, मगर अब बिहार से लालटेन युग खत्म हो चुका है. लालू प्रसाद को अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न बदल कर एलईडी बल्ब कर लेना चाहिए. लालू प्रसाद जेल में रहें या बाहर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. 2010 में तो लालू प्रसाद बाहर ही थे. 1995 में 167 सीट जीतने वाली उनकी पार्टी 22 सीट पर सिमट गयी थी. 2015 में अगर नीतीश कुमार साथ नहीं होते तो 80 सीट जीतना संभव नहीं था. लालू प्रसाद जातीय कार्ड पहले भी खेल चुके हैं, मगर अब बिहार की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है.