आयोग ने जिलों से मांगीं 15 तक की रिक्तियां

पंचायतों में खाली पड़े पदों पर उपचुनाव का मामला पटना : विभिन्न पंचायतों में खाली पड़े पदों पर उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी डीएम को पत्र लिख कर 15 दिसंबर तक के रिक्त पंचायती राज के पदों के संबंध में जानकारी मांगी है. आयोग ने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 8:45 AM
पंचायतों में खाली पड़े पदों पर उपचुनाव का मामला
पटना : विभिन्न पंचायतों में खाली पड़े पदों पर उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी डीएम को पत्र लिख कर 15 दिसंबर तक के रिक्त पंचायती राज के पदों के संबंध में जानकारी मांगी है. आयोग ने कहा है कि विभिन्न कारणों से रिक्त पंचायती राज के पदों जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच आदि की जानकारी आठ जनवरी तक आयोग को उपलब्ध कराएं, ताकि
उनमें उप चुनाव की कार्रवाई शुरू की जा सके. रिक्ति की सूचना मिलने के बाद आयोग उन जगहों पर मतदाता सूची तैयार करने के साथ चुनाव की तैयारी शुरू कर देगा.
पटना नगर निगम के वार्ड 67 पर फैसला पांच को
पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 67 के पार्षद मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल की किस्मत का फैसला गुरुवार को होगा. पांच जनवरी को निर्वाचन आयोग में उनके मामले की सुनवाई होगी. पार्षद पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड में गलत तरीके से जाति प्रमाण पत्र देकर चुनाव जीतने का आरोप है. मई 2017 में हुए चुनाव में उनका निर्वाचन हुआ था. इसको लेकर उनके विरोधियों ने निर्वाचन आयोग में याचिका दायर की थी. वहीं, नगर निगम के वार्ड संख्या 29 के पार्षद रंजीत कुमार के निधन के बाद खाली हुए सीट पर भी जल्द चुनाव कराया जायेगा.
14 नगर पंचायतें बनेंगी नगर परिषद !
पटना. 40 हजार से अधिक आबादी वाले 14 नगर पंचायत को नगर परिषद् का दर्जा दिया जायेगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू की है. मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद् के दर्जा के लिए पहले डेढ़ लाख की आबादी होने की शर्त थी. हालांकि इसमें थोड़ी ढ़ील देते हुए बाद में इसकी लिमिट 40 हजार से अधिक निर्धारित की गयी.
इसको देखते हुए फिलहाल आयोग ने 14 नगर पंचायतों का चयन किया है. इनमें वार्ड समिति का चुनाव कराया जायेगा. बूथ स्तर पर एक-एक सदस्य का चयन होगा.
ये नगर पंचायत बनेंगे नगर परिषद : मनेर, राजगीर, शेरघाटी, नवगछिया, बैरगनिया (सीतामढ़ी), रामनगर, बड़हिया, झाझा, बरबीघा, बरौली (गोपालगंज), बखरी, तेघड़ा, बलिया, परसा बाजार.

Next Article

Exit mobile version