गर्दनीबाग की नयी टाउनशिप में जजों, मंत्रियों के बनेंगे बंगले

सेन एंड लाल तैयार करेगा डीपीआर अधिकारियों व कर्मचारियों के बनेंगे 1200 फ्लैट 65 एकड़ में बनेंगे नये आवासीय घर पटना : गर्दनीबाग में नये टाउनशिप में जजों व मंत्रियों के लिए आलीशान बंगले बनेंगे. वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए मल्टीस्टारेज बिल्डिंग बनेगा. लगभग 65 एकड़ में नये आवासीय घर बनेंगे. इसमें जजों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 8:51 AM
सेन एंड लाल तैयार करेगा डीपीआर
अधिकारियों व कर्मचारियों के बनेंगे 1200 फ्लैट
65 एकड़ में बनेंगे नये आवासीय घर
पटना : गर्दनीबाग में नये टाउनशिप में जजों व मंत्रियों के लिए आलीशान बंगले बनेंगे. वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए मल्टीस्टारेज बिल्डिंग बनेगा. लगभग 65 एकड़ में नये आवासीय घर बनेंगे. इसमें जजों व मंत्रियों के 20-20 व अधिकारियों व कर्मचारियों के 1200 फ्लैट बनेगा. इसके अलावा स्टेडियम, पार्क, जिमखाना, अस्पताल, मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि का निर्माण होगा. इसके लिए भी जमीन चिह्नित कर ली गयी है. गर्दनीबाग के लिए तैयार मास्टर प्लान को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद नये भवनों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.
तैयार होगी डीपीआर: भवन निर्माण विभाग नये भवनों का निर्माण करायेगी. इसके लिए अब डीपीआर तैयार होगा. डीपीआर बनाने का काम सेन एंड लाल कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड करेगी. सेन एंड लाल ने मास्टर प्लान तैयार किया है. नये टाउनशिप में बननेवाले आवास का डिजाइन भी उसके द्वारा तैयार किया गया है. नये टाउनशिप बसाने के लिए चिह्नित 65 एकड़ जमीन में मंत्रियों, जजों, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासीय घर बनेंगे. साढ़े चौदह-साढ़े चौदह एकड़ में जजों व मंत्रियों के लिए आलीशान बंगले बनेंगे. 13 एकड़ में अधिकारियों व 23 एकड़ में कर्मिचारियों के लिए मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग बनेंगे. जजों व मंत्रियों के 20-20 व अधिकारियों व कर्मियों के 1200 फ्लैट बनेगा.
तैयार की है डिजाइन
सेन एंड लाल ने आवास, स्टेडियम, पार्क, जिमखाना, अस्पताल, मार्केटिंग कंप्लेक्स, शॉपिंग कंप्लेक्स आदि की डिजाइन तैयार की है. अब भवन बनाने में कितना खर्च होगा, इसका आकलन डीपीआर बनने पर होगा.
विभागीय सूत्र ने बताया कि गर्दनीबाग में नये भवन के निर्माण के लिए लगभग 700 करोड़ खर्च अनुमानित है. गर्दनीबाग में 278 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित है. इसमें सड़क, स्कूल सहित अन्य सरकारी कार्यालय अवस्थित है. नये टाउनशिप तैयार करने को लेकर पुराने 750 सरकारी क्वार्टरों को तोड़ा जायेगा. वर्तमान में जजों के सरकारी आवास छज्जूबाग, वीरचंद पटल पथ, हार्डिंग रोड, बेली रोड, पोलो रोड में है.

Next Article

Exit mobile version