Advertisement
जाति सूचक शब्द बोलने पर सुप्रीम कोर्ट ने तेजप्रताप को भेजा नोटिस, 10 दिनों में मांगा जवाब
पटना :राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप से सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का नोटिस भेज कर 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट के वकील वैभव मिश्रा ने चारा घोटाला मामले में फैसला आने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को जेल व पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ […]
पटना :राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप से सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का नोटिस भेज कर 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट के वकील वैभव मिश्रा ने चारा घोटाला मामले में फैसला आने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को जेल व पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बेल मिलने के बाद तेजप्रताप के उस बयान पर आपत्ति जतायी है, जिसमें उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के बाद कहा था कि लालू प्रसाद भी यदि ‘मिश्रा’ होते, तो उन्हें भी बेल मिल जाता.
कोर्ट ने इस पर आपत्ति जताते हुए तेज प्रताप यादव को नोटिस भेजा है. नोटिस पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि तेज प्रताप यादव ने ठीक कहा है. उन्होंने भी कहा कि लालू ‘मिश्रा’ होते, तो वह भी जेल नहीं जाते. हम किसी नोटिस की परवाह नहीं करते हैं. हम डरते नहीं है. सच बोलने से जेल भेजा जाता है, तो हम जेल जाने के लिए भी तैयार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement