राजद के कई विधायक भाजपा के संपर्क में, समय आने पर लेंगे निर्णय : मंगल पांडेय
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार केसदस्य एक ओर जहांचाराघोटाला मामले को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर के फंसे हैं. वहींराजदके कई विधायक भारतीय जनतापार्टी के संपर्क में हैं.इसकाखुलासा बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया है. एक समाचार चैनल से बातचीत मेंइसकादावा करते हुए मंगल पांडेय ने […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार केसदस्य एक ओर जहांचाराघोटाला मामले को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर के फंसे हैं. वहींराजदके कई विधायक भारतीय जनतापार्टी के संपर्क में हैं.इसकाखुलासा बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया है. एक समाचार चैनल से बातचीत मेंइसकादावा करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि विधानमंडल के सभी सदस्य एक दूसरे से संपर्क में रहते हैं. परिस्थितियों के अनुसार कभी-कभी राजनीतिक निर्णय बाध्यकारी हो जाते हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि राजद के कई विधायक हमलोगों के संपर्क में हैं. लेकिन, वो लोग समय आने पर राजनीतिक निर्णय लेंगे. मंगल पांडेय ने कहा कि मैं समझता हूं आज जिस तरह से परिस्थतियां बदल रही है. उन परिस्थतियों में अब राजद के निर्वाचित विधायकों को पार्टी के अंदर रहने में कठिनाई होगी क्योंकि जनता उन्हें पसंद नहीं कर रही है. साथ ही राजद नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि राजद के लोग कभी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं करते हैं. वो लोग अपनी बातों और बयानों से निर्णय को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं.