पटना : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने समान वेतनमान, मिड-डे मिल और भवन निर्माण से शिक्षकों को अलग रखनेएवं समय पर वेतन देनेसमेतअन्य मांगें पूरीनहीं होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 जनवरी तक अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो 16 जनवरी से बिहार के सवा 4 लाख शिक्षक एक साथ जेल भरो आंदोलन करेंगे और हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.
संघ से महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगें जायज हैं और सरकार को इन मांगों को हर हाल में मानना होगा.