भाजपा के शासन में दलितों पर बढ़ रहे हैं हमले : शरद यादव
नयी दिल्ली :जदयूके बागी नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने महाराष्ट्र में जातीय हिंसा को लेकर आज भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र एवं राज्यों में उसके शासन में दलितों एवं दमित वर्गों पर हमले बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार की चूक से पुणे […]
नयी दिल्ली :जदयूके बागी नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने महाराष्ट्र में जातीय हिंसा को लेकर आज भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र एवं राज्यों में उसके शासन में दलितों एवं दमित वर्गों पर हमले बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार की चूक से पुणे में संघर्ष हुआ जबकि दलित 200 सालों से यह दिवस मनाते आ रहे थे.
बागी जदयू नेता ने एक बयान में कहा, यह राज्य सरकार की चूक है कि उसने हर साल होने वाले कार्यक्रम की जानकारी होने के बावजूद उपयुक्त कदम नहीं उठाया. लोगों को हिंसा से बचाना उसकी जिम्मेदारी है. वह अपना कर्तव्य पूरा करने में विफल रहा, फलस्वरूप एक व्यक्ति की जान भी चली गयी. उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा सरकारों के शासन में दलितों एवं अन्य दमित वर्गों पर हमले बढ़ रहे हैं. शरद यादव ने कहा कि पुणे हिंसा के लिए जिम्मेदार पाये जाने वाले लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जाये.
ये भी पढ़ें…जदयू के बागी नेताअलीअनवर को राज्यसभा से अयोग्य ठहराने पर रोक लगाने सेहाई कोर्ट का इन्कार