12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 16 जिलों में हुए 60 फीसदी अपराध, जल्द सुधारें स्थिति : नीतीश

मुख्यमंत्री ने की कानून-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति को लेकर बुधवार को गहन समीक्षा बैठक की. पुलिस मुख्यालय के अाला अधिकारियों के साथ सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई यह बैठक दोपहर तीन-साढ़े तीन बजे तक चली. इस दौरान यह बात सामने आयी […]

मुख्यमंत्री ने की कानून-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति को लेकर बुधवार को गहन समीक्षा बैठक की. पुलिस मुख्यालय के अाला अधिकारियों के साथ सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई यह बैठक दोपहर तीन-साढ़े तीन बजे तक चली.
इस दौरान यह बात सामने आयी कि राज्य में 16 जिले एेसे हैं, जिनमें राज्य में घटित हुए सभी संज्ञेय या गंभीर अपराधों का करीब 60 फीसदी अपराध हुए हैं. इसमें नालंदा, भागलपुर, रोहतास, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, कैमूर, गोपालगंज, सहरसा, पूर्णिया, अरवल, वैशाली, बेतिया, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, कटिहार और बक्सर जिले शामिल हैं.
इन जिलों में वर्ष 2017 के दौरान गंभीर अपराधों के मामले में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सभी तरह के संज्ञेय अपराधों में तीन जिलों नालंदा, बेगूसराय और रोहतास शीर्ष पर हैं. इन जिलों को सीएम ने अपनी स्थिति सुधारने के सख्त निर्देश दिये हैं. इन जिलों को अपराध नियंत्रित करने के लिए खासतौर से रणनीति तैयार इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. सीएम ने राज्य में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने और महिलाओं के खिलाफ सभी तरह के अपराधों पर नकेल कसने के लिए पूरजोर कोशिश करने का आदेश पुलिस महकमा के सभी अधिकारियों को दिया. महिला अपराध से जुड़े मामलों में आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी करने और सजा दिलाने की बात कही.
इन 16 जिलों के एसपी को जल्द ही मुख्यालय बुलाकर अलग से बैठक करके स्थिति की समीक्षा की जायेगी. बैठक के दौरान यह बात भी सामने आयी कि बीते वर्ष 2017 के दौरान राज्य में सभी तरह के संज्ञेय अपराधों की संख्या दो लाख 35 हजार 875 थी.
इसमें हत्या, डकैती, बलात्कार, दंगा, अपहरण, चोरी, बैंक डकैती समेत अन्य तरह के अपराध शामिल हैं. सभी थाना स्तर पर अपराधों की श्रेणीवार समीक्षा की रिपोर्ट आने लगी है. इसमें जिन जिलों और थानों में अपराध के मामले सबसे ज्यादा सामने आये हैं, उन्हें पिन प्वाइंट फोकस के तहत सीआईडी में बुलाकर अपराध नियंत्रित करने के टिप्स दिये जायेंगे. सीएम ने कहा कि शराबबंदी कानून में जिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
आईजी (मद्य निषेध) के अधीन होगा कंट्रोल रूम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून की सतत मॉनीटरिंग और सख्ती से इसे लागू करने के लिए आईजी (मद्य निषेध) को ज्यादा प्रभावी बनाने पर खास फोकस करने की बात कही. इसके अंतर्गत एक विशेष कंट्रोल रूम या सूचना केंद्र जल्द ही काम करने लगेगा.
यहां कोई भी आम व्यक्ति फोन करके शराब से संबंधित सूचना दे सकते हैं. उनका नाम और पता गुप्ता रखा जायेगा. यह पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत व्यवस्था होगी. इसके अलावा यहां सभी जिलों की मॉनीटरिंग करने के लिए एक सूचना प्रबंधन सिस्टम तैयार किया जायेगा. इससे सभी जिलों में शराब की बरामदगी और कार्रवाई से जुड़ी अपडेट स्थिति मिलती रहेगी.
सीएम ने शराब तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए मुख्य रूप से सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर और वितरक की तिगड़ी को तोड़ने के लिए सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया. सप्लायर के नेटवर्क से जुड़ी गुप्ता सूचना को एकत्र करते हुए इन पर ठोस कार्रवाई करने पर जोर दिया. मद्य निषेध को सख्ती से लागू करने के लिए डाटा विश्लेषण करने पर खास ध्यान दिया जायेगा.
सीएम ने दिये निर्देश
अवैध शराब से जुड़े धंधेबाजों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष पहल की जाये
एनएच और एसएच समेत अन्य सभी मुख्य सड़कों पर अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी लगवाये जाये
तीसरे चरण की समीक्षा यात्रा आज से
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीसरे चरण की समीक्षा यात्रा गुरुवार से शुरू होगी. मुख्यमंत्री चार जनवरी से छह जनवरी तक विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. चार जनवरी को वह हेलीकॉप्टर से मघेपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे. वह मधेपुरा के सिंघेश्वर प्रखंड के वार्ड नंबर-नौ एवं 10 गौरीपुर पंचायत का भ्रमण करेंगे. विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और आमसभा करेंगे. दोपहर दो से शाम चार बजे तक सहरसा के प्रखंड केहरा के सुलिदाबाद में रहेंगे.
इसके बाद पांच जनवरी सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक सुपौल के राघोपुर प्रखंड के वार्ड नंबर चार का भ्रमण करेंगे. शाम चार बजे सुपौल के जिला मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में बैठक करेंगे. इसमें सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिले की समीक्षा होगी. छह जनवरी को खगड़िया के गोगरी प्रखंड के गौछारी कटहा में मुख्यमंत्री रहेंगे. दोपहर डेढ़ से साढ़े तीन बजे तक बेगूसराय के बलिया प्रखंड के बरबिग्घी का भ्रमण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें