यूनानी, आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक मिश्रक का रिजल्ट जारी
पटना : बीएसएससी ने यूनानी, आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक मिश्रक की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.आयोग के सचिव के अनुसार, यूनानी मिश्रक के पदों पर नियुक्ति के लिए सफल चार अभ्यर्थियों (140028, 140034, 140065, 140083) का साक्षात्कार 18 जनवरी सुबह 10 बजे से आयोग कार्यालय में होगा. आयुर्वेदिक मिश्रक पद के लिए 10 अभ्यर्थी […]
पटना : बीएसएससी ने यूनानी, आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक मिश्रक की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.आयोग के सचिव के अनुसार, यूनानी मिश्रक के पदों पर नियुक्ति के लिए सफल चार अभ्यर्थियों (140028, 140034, 140065, 140083) का साक्षात्कार 18 जनवरी सुबह 10 बजे से आयोग कार्यालय में होगा. आयुर्वेदिक मिश्रक पद के लिए 10 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इनका साक्षात्कार 16 जनवरी सुबह 10 बजे से होगा. होमियोपैथिक मिश्रक के 11 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इनकी काउंसिलिंग एवं साक्षात्कार 17 जनवरी सुबह 10 बजे आयोग कार्यालय में होगा.