स्वास्थ्य मंत्री के पास जमीन-मकान नहीं
पटना : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है. उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. इनके पास एक रायफल है और एक सफारी गाड़ी है. सफारी की कीमत 8.80 लाख है. श्री पांडेय के पास नगद 48500 है जबकि पत्नी के पास 39 और बेटे के पास […]
पटना : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है. उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. इनके पास एक रायफल है और एक सफारी गाड़ी है. सफारी की कीमत 8.80 लाख है. श्री पांडेय के पास नगद 48500 है जबकि पत्नी के पास 39 और बेटे के पास 33 हजार.
श्री पांडेय से अधिक अमीर उनकी पत्नी हैं. उनकी पत्नी एक व्यावसायिक फार्म में पचास फीसदी का की हिस्सेदार भी हैं. श्री पांडेय का बैंक में 9.86 लाख, पत्नी का 17.64 तथा बेटे का 1.90 लाख जमा है. मंत्री श्री पांडेय ने सात लाख व पत्नी ने साढ़े चार लाख का निवेश कर रखा है. श्री पांडेय के पास 110 ग्राम सोने की ज्वेलरी है जिसकी कीमत 3.30 लाख है. पत्नी के पास 470 ग्राम सोने का आभूषण है जिसकी कीमत 13.50 लाख है. इनके पास 2.63 लाख की चांदी की भी जेवरात हैं. बेटे के पास 4.50 लाख की ज्वेलरी है. श्री पांडेय ने 21 लाख का एफडी कर रखा है.