पटना शहर होगा अतिक्रमणमुक्त, आज से शुरू होगा अभियान
पटना. पटना शहर अब अतिक्रमणमुक्त होगा. इसके लिए डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने कवायद शुरू कर दी है और इस मसले को लेकर पटना जिला के तमाम डीएसपी के साथ बैठक की और उन्हें तुरंत ही अपने-अपने क्षेत्र के दस प्वाइंट को चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा. डीआइजी के आदेश के बाद तुरंत ही […]
पटना. पटना शहर अब अतिक्रमणमुक्त होगा. इसके लिए डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने कवायद शुरू कर दी है और इस मसले को लेकर पटना जिला के तमाम डीएसपी के साथ बैठक की और उन्हें तुरंत ही अपने-अपने क्षेत्र के दस प्वाइंट को चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा. डीआइजी के आदेश के बाद तुरंत ही हर डीएसपी ने अपने-अपने क्षेत्र के दस अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी दे दी.
इसके बाद डीआइजी ने उन तमाम प्वाइंट पर एक के बाद एक करके अभियान चलाने का निर्देश दिया है और इसकी शुरुआत आज से ही शुरू कर दी गयी और जिन प्वाइंट पर कल अभियान चलाना है, वहां माइक से निर्देश दे दिया और नोटिस भी सर्व कर दी गयी. गुरुवार को हर अनुमंडल क्षेत्र में एक अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र में पुलिस व नगर निगम के अधिकारी मिल कर अभियान चलायेंगे. अभियान 13 जनवरी तक चलने की उम्मीद है. डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने बताया कि अभियान कल से चलाया जायेगा