पटना / सहरसा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के तीसरे चरण की गुरुवार से शुरुआत कर रहे हैं. वह चार जनवरी से छह जनवरी तक विभिन्न जिलों में जायेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ कई योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास भी करेंगे. चार जनवरी को वह हेलीकॉप्टर से मघेपुरा जायेंगे. वह मधेपुरा के सिंघेश्वर प्रखंड की गौरीपुर पंचायत के वार्ड नंबर नौ व 10 का भ्रमण करेंगे. साथ ही विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और आमसभा करेंगे. दोपहर दो से शाम चार बजे तक सहरसा के प्रखंड केहरा के सुलिदाबाद में रहेंगे. इसके बाद पांच जनवरी सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक सुपौल के राघोपुर प्रखंड के वार्ड नंबर चार का भ्रमण करेंगे. शाम चार बजे सुपौल के जिला मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में बैठक करेंगे. इसमें सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिले की समीक्षा होगी. छह जनवरी को खगड़िया के गोगरी प्रखंड के गौछारी कटहा में मुख्यमंत्री रहेंगे. दोपहर डेढ़ से साढ़े तीन बजे तक बेगूसराय के बलिया प्रखंड के बरबिग्घी का भ्रमण करेंगे.
सज गया मुसहरी टोला का द्वार, आज आयेंगे नीतीशे कुमार
सूबे के मुखिया व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर दोपहर करीब 01.45 बजे मधेपुरा के सिंघेश्वर से हेलीकॉप्टर द्वारा दो बजे कहरा प्रखंड के सुलिंदाबाद आयेंगे. यहां गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद मुख्यमंत्री सुलिंदाबाद गांव के वार्ड नंबर पांच के मुसहरी टोल के लिए रवाना होंगे. मुसहरी टोल के भ्रमण के बाद वे गांव में बने मंच से सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे. डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुलिंदाबाद मुसहरी टोला आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की युद्ध स्तर पर तैयारी की गयी है़ सीएम सात निश्चय योजना के तहत खुले में शौचमुक्त, पक्की गली नाली, हर घर नल जल व शत-प्रतिशत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का जायजा लेंगे. साथ ही क्षेत्र भम्रण के दौरान लोगों से भी मिलेंगे, जो कार्य इस टोला कई सालों में नहीं हो सका, वह कार्य महज 10 दिन में पूरा हो गया़ है.
योजनाओं की मिलेगी सौगात
विकास कार्य की समीक्षा यात्रा पर आज मुख्यमंत्री करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. जिला योजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री करोड़ों की लागत से बनी विभिन्न विभागों के करीब दर्जनों योजना का उद्घाटन करेंगे. वहीं, करोड़ों की लागत से बननेवाली विभिन्न विभागों की करीब दो दर्जन योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इधर, सभा स्थल पर सात निश्चय योजना सहित अन्य योजना की जानकारी भी लगे स्टॉल के माध्यम से आमलोगों को दी जायेगी.