बिहार : 34 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची राजधानी एक्सप्रेस
रिशेड्यूल से यात्रियों को परेशानी पटना : पिछले दस दिनाें से कोहरे की कहर से ट्रेनों की रफ्तार थम गयी है. इससे बड़ी संख्या में रोजाना रेल यात्री परेशान हो रहे हैं. कोहरे के कारण दो जनवरी को दिल्ली से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस 34 घंटे व विक्रमशिला एक्सप्रेस 32 घंटे देरी से गुरुवार 4 […]
रिशेड्यूल से यात्रियों को परेशानी
पटना : पिछले दस दिनाें से कोहरे की कहर से ट्रेनों की रफ्तार थम गयी है. इससे बड़ी संख्या में रोजाना रेल यात्री परेशान हो रहे हैं. कोहरे के कारण दो जनवरी को दिल्ली से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस 34 घंटे व विक्रमशिला एक्सप्रेस 32 घंटे देरी से गुरुवार 4 जनवरी को जंक्शन पहुंची.
इसके अलावा बुधवार को दिल्ली स्टेशन से खुली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा मेल नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस दस घंटों से अधिक की देरी से जंक्शन पहुंची.
विलंब परिचालन की वजह से रेलमंडल की ट्रेनों को रिशेड्यूल करने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. लेट के कारण बुधवार को संपूर्णक्रांति रद्द थी. गुरुवार को यह ट्रेन निर्धारित समय शाम 5:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना की गयी.
चार घंटे की देरी से रवाना हुई राजधानी : विलंब परिचालन की वजह से गुरुवार को राजेंद्र नगर से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को चार घंटे रिशेड्यूल किया गया. इससे राजधानी एक्सप्रेस शाम 7:00 बजे के बदले रात्रि 11 बजे रवाना की गयी. वहीं, इस्लामपुर से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाल मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 6:00 बजे की बजाय 10 घंटे की देरी से शुक्रवार की अहले सुबह 4:00 बजे तो विक्रमशिला एक्सप्रेस शाम 5:00 बजे के बदले शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे रवाना होने की घोषणा हुई.
धूप के बाद भी कनकनी से परेशानी
पटना : पश्चिमी विक्षोभ व घाटी में लगातार बर्फबारी से बिहार में पिछले पांच दिनों से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. दिन व रात के तापमान का अंतर कम हो गया है. इस कारण राजधानी पिछले तीन दिनों से कोल्ड डे की चपेट में है. लोग दिन व रात में ठंडी हवा और कनकनी से परेशान हो रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक पटना, नाॅर्थ व साउथ बिहार में घना कोहरा रहेगा और कोल्ड डे की संभावना बनी रहेगी. 10 जनवरी तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है. 14 जनवरी के बाद दोबारा अधिकतम तापमान बढ़ेगा.
विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनें
राजधानी एक्सप्रेस 34 घंटे
(दो जनवरी)
विक्रमशिला एक्सप्रेस 32 घंटे
(दो जनवरी)
विक्रमशिला एक्सप्रेस 24 घंटे
मगध एक्सप्रेस 13 घंटे
ब्रह्मपुत्रा मेल 15 घंटे
नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 12 घंटे
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 20 घंटे
लगातार दूसरे दिन स्मूथ रहा एयर ट्रैफिक
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पटना एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन की दशा ठीक दिखी. धुंध की कमी की वजह से सुबह द्श्यता की स्थिति ठीक थी, जो दोपहर 12.20 तक 1200 मीटर से ऊपर चली गई. उसी के साथ विमानों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ.
गो एयर की बंगलुरू से आने वाली फ्लाइट G8272 सबसे पहले लैंड हुई. रात दस बजे तक विमानों के उड़ने उतरने का सिलसिला चलता रहा. इस दौरान कुछ विमान देर से उड़े पर किसी को न तो डायवर्ट करने की जरूरत पड़ी, न रद्द करने की. विमानों के आने और निकलते जाने के कारण टर्मिनल भवन के भीतर यात्रियों की अधिक भीड़ नहीं दिखी.