13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : राजद के कार्यकर्ता संविधान की उड़ा रहे धज्जियां : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सजा का एेलान क्या होना है, उनके दल के लोग भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वे न्यायपालिका जैसी संस्थान पर सवाल उठा रहे हैं. जहां तक सजा के ऐलान की बात है तो यह […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सजा का एेलान क्या होना है, उनके दल के लोग भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
वे न्यायपालिका जैसी संस्थान पर सवाल उठा रहे हैं. जहां तक सजा के ऐलान की बात है तो यह जात, धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठ कर हो रहा है. यह सच है कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी राजनीति करने का हक है. लेकिन इसी भारतीय संविधान ने न्यायपालिका जैसी एक संस्थान बनायी है, जिस पर हर किसी को अपनी आस्था रखनी होती है.
जैसे ही कोई व्यक्ति न्यायाधीश बनता है, वह धर्म और संप्रदाय का नहीं होता है. वह न्याय करने के लिए न्यायधीश की कुर्सी पर बैठता है. लेकिन राजद के बड़बोले नेता राजनीति की मर्यादा को गिरा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि जब लालू प्रसाद ने चारा घोटाला किया था तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था, एक घोटाला के लिए उन्हें अलग-अलग सजा मिलेगी. चारा घोटाला के माध्यम से लालू ने पूरे बिहार में घूम-घूमकर सरकारी खजाने से अवैध निकासी की थी.
अब जब अलग-अलग कोषागार से अवैध निकासी के मामले पर सुनवाई हो रही है तो उनके नेता कहते हैं कि घोटाला एक सजा अलग-अलग कैसे? शिवानंद तिवारी शहीद होने की फिराक में हैं. ये शहीद का नाटक सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि लालू उन्हें एक बार राज्यसभा या विधान परिषद भेज दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें