अगवा युवक की बंद बोरे में मिली लाश, सनसनी
बख्तियारपुर/मोकामा : अगवा युवक नागेंद्र राय (30 वर्ष) बख्तियारपुर के घोसवरी निवासी की अथमलगोला थाना के महुली टाल में लाश मिली. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने कपड़े से मृतक की पहचान की है. इस संबंध में थानेदार का कहना है […]
बख्तियारपुर/मोकामा : अगवा युवक नागेंद्र राय (30 वर्ष) बख्तियारपुर के घोसवरी निवासी की अथमलगोला थाना के महुली टाल में लाश मिली. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने कपड़े से मृतक की पहचान की है. इस संबंध में थानेदार का कहना है कि लाश सड़ कर नष्ट हो चुकी है. शव के डीएनए टेस्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक माह पहले नागेंद्र अथमलगोला किसी से मिलने गया था. इसके बाद वह लौट कर घर वापस नहीं गया. काफी खोजबीन के बाद नागेंद्र के पिता देवेंद्र राय ने उसके अपहरण का मुकदमा अथमलगोला थाने में दर्ज कराया था. इसमें एक महिला समेत दो लोगों को नामजद किया गया है.
पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुटी थी, लेकिन अगवा युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका था. इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि नागेंद्र का प्रेम प्रसंग के चक्कर में अपहरण हुआ था. उसका किसी महिला से चक्कर चल रहा था. वह महिला से मिलने अथमलगोला आया था. त्रिकोणिय अफेयर में उसकी जान चली गयी.