पार्किंग की जगह बने फ्लैट को किया ध्वस्त
पटना : नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल (एनसीसी) क्षेत्र के मीठापुर बी-एरिया के बंगाली रोड स्थित संजीव नुरुपमा अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की जगह बने फ्लैट पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक अवैध निर्माण के खिलाफ वर्ष 2006 में निगरानी वाद संख्या 733ए/06 दर्ज किया […]
पटना : नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल (एनसीसी) क्षेत्र के मीठापुर बी-एरिया के बंगाली रोड स्थित संजीव नुरुपमा अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की जगह बने फ्लैट पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक अवैध निर्माण के खिलाफ वर्ष 2006 में निगरानी वाद संख्या 733ए/06 दर्ज किया गया था. जिस पर सुनवाई करते हुए जी प्लस चार के पुनरीक्षित नक्शा रद्द करते हुए ग्राउंड फ्लोर के अवैध हिस्सा को तोड़ने का आदेश जारी किया गया था. अपार्टमेंट के अवैध हिस्सो को तोड़ने के लिए नगर आयुक्त ने छह सदस्यीय टीम गठित किया जिन्हें दो दिनों में कार्रवाई करना था.
इस आदेश के आलोक में गुरुवार को निगम की टीम अपार्टमेंट में पहुंची और अवैध हिस्से को ध्वस्त किया. एनसीसी के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ कार्यपालक अभियंता, उप निदेशक सत्येंद्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता कमलेश कुमार, कनीय अभियंता राज कुमार, ड्राफ्ट मैन शंभु कुमार और मजदूर पहुंचे.