अतिक्रमणकारियों की दुकानें हटीं, दूर हुई जाम की समस्या
पटना : डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार के निर्देश पर नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के अधिकारी अपनी टीम के साथ जीपीओ गोलंबर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय थाना की पुलिस व डीएसपी भी पहुंचे. इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गयी. निगम की टीम ने जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया, वैसे ही […]
पटना : डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार के निर्देश पर नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के अधिकारी अपनी टीम के साथ जीपीओ गोलंबर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय थाना की पुलिस व डीएसपी भी पहुंचे.
इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गयी. निगम की टीम ने जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया, वैसे ही अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अतिक्रमणकारी अपनी-अपनी दुकानें लेकर इधर-उधर भागने लगे. निगम की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल होने की वजह से अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. जीपीओ से लेकर पटना जंक्शन गोलंबर तक एक-एक अतिक्रमणकारी के ठेले-खोमचे की दुकान हटा दी गयी.
अतिक्रमणकारियों के जब्त किये गये सामान : निगम टीम के साथ एक जेसीबी और एक छोटा ट्रक भी साथ में था. जेसीबी की मदद से अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा था, ताकि दुबारा अतिक्रमणकारी कब्जा नहीं करें. वहीं, कई ठेला-खोमचा दुकानदारों के सामान को जब्त कर ट्रक में रखा गया. दिन के ढाई बजे तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जंक्शन गोलंबर से एक-एक अतिक्रमणकारी को हटा दिया गया.
गांधी मैदान व अशोक राजपथ से भी हटाया गया अतिक्रमण : जीपीओ गोलंबर व पटना जंक्शन गोलंबर से अतिक्रमण हटाने के बाद निगम की टीम गांधी मैदान पहुंची. गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक, मोना सिनेमा, उद्योग भवन, गांधी मैदान थाना और एसकेएम हॉल के आसपास से एक-एक अतिक्रमणकारी की दुकान को हटाया गया.
साथ ही अशोक राजपथ पर गांधी मैदान से लेकर पीएमसीएच तक सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाया गया व फुटपाथ को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया. निगम टीम का नेतृत्व कर रहे सिटी मैनेजर ओम प्रकाश ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान डीएसपी (विधि-व्यवस्था) साथ में थे, जिससे काम में आसानी हुई. यह अभियान लगातार चलाया जायेगा.