पूर्व मंत्री शाहिद अली खान का हार्ट अटैक से निधन

राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद अली खान का गुरुवार को निधन हो गया. उनका निधन अजमेर में दिल का दौरा पड़ने से हो गया. वे नीतीश कैबिनेट और मांझी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. उनके निधन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 8:37 AM
राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर
पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद अली खान का गुरुवार को निधन हो गया. उनका निधन अजमेर में दिल का दौरा पड़ने से हो गया. वे नीतीश कैबिनेट और मांझी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. उनके निधन से बिहार के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गयी है. पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के निधन सेपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और उनके निधन को पार्टी व खुद के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
उन्होंने कहा कि वहएक सरल और सभी के दिल में बसनेवाले अलौकिक व्यक्तित्व केनेता थे. उन्हें सारे समाज के लोग सम्मान देते थे. हमने अपने जीवन में अनमोल रत्न जैसे भाई को खो दिया है, इस दुख की बेला में उनके परिवार के साथ खड़े हैं. मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने भी शोक जताया है.
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह एक कुशल राजनेता व समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
पूर्व मंत्री शाहिद अली खान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों व प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के निधन की सूचना जैसे ही बिहार पहुंची राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप, संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version