नोटिस मिलेगा तो कोर्ट में होंगे हाजिर
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था व न्यायपालिका को लेकर जो सवाल मैंने उठाया है उनपर कायम हूं. अगर इसे लेकर न्यायालय से मुझे कोई नोटिस मिलता है तो उसका आदर करते हुए न्यायालय में हाजिर होंगे. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि देश का उच्च व […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था व न्यायपालिका को लेकर जो सवाल मैंने उठाया है उनपर कायम हूं. अगर इसे लेकर न्यायालय से मुझे कोई नोटिस मिलता है तो उसका आदर करते हुए न्यायालय में हाजिर होंगे.
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि देश का उच्च व उच्चत्तम न्यायालय हमारे समाज को प्रतिबिंबित नहीं करता है. इसलिए लालू यादव या वंचित समाज से आने वाले या उनकी लड़ाई लड़ने वालों के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है. सदियों से जारी सामाजिक अन्याय के विरुद्ध आज देश भर में सामाजिक न्याय के लिएसंघर्ष जारी है.