पटना : सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक ने हिंदुस्थान समाचार के अध्यक्ष व प्रधान संपादक तथा भाजपा के वरीय नेता सह राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सचिन तेंदुलकर के बाद देश के सबसे चर्चित सांसदों में से एक बताया है. फेसबुक के फॉलोअर आधारित इस सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर सिन्हा ने अपने फॉलोअर्स एवं मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है.
आरके सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि यह सम्मान उन महानुभावों का सम्मान है, जो मुझे प्रतिदिन मेरे पोस्ट को फॉलो कर मुझे अपने बहुमूल्य सुझाव देते रहते हैं. फेसबुक का सम्मान निश्चित रूप से मेरे लिए ही नहीं, बल्कि मेरे पांच लाख से अधिक फॉलोअर्स का भी सम्मान है.