12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मौसम का कहर : राजधानी एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें हुईं रद्द, 2 घंटे तक 7 फ्लाइट को नहीं मिली ‘जमीन’

ट्रेनों और फ्लाइट के लेट होने से यात्रियों को हुई काफी परेशानी पटना : बिहार में शीतलहर का कहर जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़क से लेकर हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है. भीषण ठंड की वजह से पटना आने-जाने वाली 10 ट्रेनें शुक्रवार को रद्द कर दी […]

ट्रेनों और फ्लाइट के लेट होने से यात्रियों को हुई काफी परेशानी
पटना : बिहार में शीतलहर का कहर जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़क से लेकर हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है. भीषण ठंड की वजह से पटना आने-जाने वाली 10 ट्रेनें शुक्रवार को रद्द कर दी गयीं.
इसमें पटना से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. वहीं कई ट्रेनें 13 से 15 घंटे लेट चल रही हैं. वहीं सात फ्लाइट को होल्ड पर रखा गया, जिन्हें पटना के आसमान में आधे से दो घंटे तक चक्कर काटना पड़ा.
इन ट्रेनों काे किया गया रद्द
पटना राजधानी एक्सप्रेस
तुफान अप व डाउन दोनों
अपर इंडिया अप व डाउन दोनों
जन शताब्दी एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों
मथुरा पटना एक्सप्रेस
विक्रमशिला एक्सप्रेस
पूर्वा एक्सप्रेस
ये ट्रेनें 10 से 15 घंटे देर
मगध एक्सप्रेस : 9 घंटे
राजधानी एक्सप्रेस :13 घंटे
अर्चना एक्स : 11 घंटे
जन शताब्दी एक्सप्रेस : 7 घंटे
श्रमजीवी एक्स :4:30 घंटे
ब्रह्मपुत्र मेल (14056) :18 घंटे
ठंड से 66 लाख लोग गंभीर रूप से प्रभावित, 1525 जगह जले अलाव
पटना : प्रदेश में ठंड व शीतलहर का प्रकोप जारी है. कई शहरों में शुक्रवार को तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. इससे करीब 66,29,000 लोग प्रभावित बताये जाते हैं. ठंड से बचाव के लिए सरकार ने अलाव जलाने की व्यवस्था की है. पूरे राज्य में गुरुवार को करीब 1525 जगह 29,926 किग्रा लकड़ी जलायी गयी.
पटना में बढ़ी ठंड के बाद शुक्रवार की देर रात प्रभात खबर ने राजधानी के प्रमुख इलाकों व उनकी गलियों की एटीएम पर लाइव रिपोर्ट बनायी, जिसमें यह देखा गया कि अधिकांश एटीएम आठ बजे के बाद ही बंद कर दिये गये हैं और जहां एटीएम खुले थे. वहां गार्ड भी नहीं थे और सड़क भी सुनसान था. ऐसे में जरूरत पड़ने पर कैश निकालना लोगों के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.
सात फ्लाइट रहे होल्ड पर, 1.30 बजे से विमानों की लैंडिंग शुरू
पटना : शुक्रवार को घने धुंध से पटना का एयर ट्रैफिक प्रभावित रहा. कम दृश्यता के कारण दोपहर 1.25 तक दिल्ली, बंगलुरु आदि से आये विमानों को पटना एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं मिली.
इस दौरान सात फ्लाइट को होल्ड पर रखा गया, जिन्हें पटना के आसमान में आधे से दो घंटे तक चक्कर काटना पड़ा. इसमें एयर इंडिया, गो एयर, जेट एयरवेज, इंडिगो और स्पाइस जेट की फ्लाइट शामिल थीं. दोपहर 1.30 बजे क्यू में लगे विमानों की लैंडिंग शुरू हुई और शाम पांच बजे तक लगातार लैंडिंग और टेकऑफ का सिलसिला चलता रहा. उसके बाद धीरे धीरे स्थिति सामान्य हुई.
पहले लैंड हुई एयर इंडिया की फ्लाइट
विमानों की लैंडिंग के लिए न्यूनतम 1200 मीटर
विजिबिलिटी की जरूरत पड़ती है जबकि दोपहर 12 बजे
तक रनवे के आसपास विजिबिलिटी 1000 मीटर तक सिमटी थी. दोपहर 1.25 में यह 1200 मीटर पर पहुंची. उसके बाद क्यू में लगे विमानों को पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत मिली.
दोपहर 1.30 में एयर इंडिया की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 409 सबसे पहले लैंड हुई. उसके पांच मिनट बाद गो एयर की बंगलुरु से आने वाली फ्लाइट 272 लैंड हुई. उसके बाद इंडिगो का विमान लैंड हुआ. दोपहर 2.00 बजे एयरइंडिया की फ्लाइट 410 सबसे पहले दिल्ली
के लिए उड़ी. उसके बाद गो और इंडिगो की फ्लाइट उड़ी. इसी के साथ सिलसिला शुरू हुआ, जो रात दस बजे तक चलता रहा.
टेंट से कुर्सियां निकाल बैठ गये धूप में
कई फ्लाइट के क्यू में लगे होने की वजह से यात्रियों की भारी भीड़ एयरपोर्ट पर जमा हो गई थी. इसकी वजह से दो घंटा से अधिक पहले आये यात्रियों के लिए बने अस्थायी इनक्लोजर की कुर्सियां फूल दिखीं. पिक ड्रॉप एरिया में जिला प्रशासन के द्वारा लगाये गये टेंट में भी लोग भरे हुए थे.
उसमें लगी कई कुर्सियां उठा कर लोग सामने के पाथ वे पर भी ले गये थे और वहां धूप में कुर्सियां डाल इंतजार कर रहे थे.इंट्री गेट पर दिन भर यात्रियों की लंबी लाइन लगी रही. कई यात्री दो-तीन घंटे तक लाइन में खड़े रहे. यात्रियों की भीड़ अत्यधिक बढ़ जाने की वजह से ट्रॉली खत्म हो गये थे.
टर्मिनल भवन में हो रही धक्का-मुक्की
यात्रियों की भारी भीड़ का टर्मिनल भवन के भीतर भी असर दिख रहा था. 600 की जगह डेढ़-दो हजार लोगों के मौजूद होने की वजह से चेक इन और सेक्यूरिटी होल्ड एरिया में भी धक्का मुक्की जैसा माहौल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें