अग्निशमन कर्मियों को नये वित्तीय वर्ष से समय पर मिलेगा वेतन
पटना : अग्निशमन कर्मियों को वेतन मिलने में हो रही लेटलतीफी को लेकर नया रास्ता निकाल लिया गया है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्दी ही इस समस्या से निजात मिलेगी. जिला स्तर पर ही नया वित्तीय वर्ष अग्निशमन विभाग के स्टाफ के लिए खुशखबरी लेकर आयेगा. वेतन के लिए अब सेंट्रलाइज व्यवस्था की जा रही […]
पटना : अग्निशमन कर्मियों को वेतन मिलने में हो रही लेटलतीफी को लेकर नया रास्ता निकाल लिया गया है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्दी ही इस समस्या से निजात मिलेगी. जिला स्तर पर ही नया वित्तीय वर्ष अग्निशमन विभाग के स्टाफ के लिए खुशखबरी लेकर आयेगा. वेतन के लिए अब सेंट्रलाइज व्यवस्था की जा रही है. गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक पीएन राय ने बताया कि सरकार ने नयी व्यवस्था करने का निर्णय लिया है.
इससे प्रदेश के करीब डेढ़ हजार अग्निशमन कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. अब तक स्टेट फायर ऑफिसर निकासी करते हैं. इसके लिए पूरे प्रदेश से पटना पत्रावली मंगायी जाती है. इसके बाद यहां से निकासी की औपचारिकता पूरी होती है. पूरे प्रदेश से पत्रावली जुटाना और औपचारिता में काफी समय लग जाता है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है.
कल होगा मंगल पांडेय का अभिनंदन समारोह
पटना : हिमाचल प्रदेश के प्रभारी व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सम्मान में रविवार को भाजपा कार्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव व राष्ट्रीय महासचिव शिवप्रकाश जी उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज सिंह ने दी.