profilePicture

पूर्व मंत्री शाहिद अली खान आज होंगे सुपुर्देखाक

पटना : पूर्व मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद अली खान काे शनिवार को सीतामढ़ी स्थित उनके पैतृक गांव में सुपुर्दे खाक पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे. इससे पहले शुक्रवार को जीतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 8:44 AM
पटना : पूर्व मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद अली खान काे शनिवार को सीतामढ़ी स्थित उनके पैतृक गांव में सुपुर्दे खाक पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे.
इससे पहले शुक्रवार को जीतन राम मांझी पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के शोकाकुल परिवार से मिलने पटना रुकनपुरा मुसहरी स्थित उनके आवास पर पहुंचे और वहां उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की. इधर, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व खान एक लोकप्रिय राजनीतिज्ञ के साथ ही नेकदिल इंसान भी थे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के उप सभापति मोहम्मद हारून रशीद, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी शोक व्यक्त किया है.
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद डॉ अरुण कुमार, विधायक ललन पासवान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ खुर्शीद अनवर और पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

Next Article

Exit mobile version