सत्ता हासिल करने के लिए शरद यादव ने बताया फार्मूला, इन्हें एकजुट करने पर दिया बल

पटना / भोपाल : जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने आदिवासी, अन्य पिछड़ा वर्ग :ओबीसी: दलित और मुसलमान वर्ग को देश का 80 फीसदी वोट बताते हुए सत्ता हासिल करने के लिये इन वर्गों के एकजुट होने का आह्वान किया.शुक्रवारको पिछड़े वर्ग के नेता और मध्यप्रदेश की सतना लोकसभा सीट से सांसद रहे दिवंगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 11:38 AM

पटना / भोपाल : जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने आदिवासी, अन्य पिछड़ा वर्ग :ओबीसी: दलित और मुसलमान वर्ग को देश का 80 फीसदी वोट बताते हुए सत्ता हासिल करने के लिये इन वर्गों के एकजुट होने का आह्वान किया.शुक्रवारको पिछड़े वर्ग के नेता और मध्यप्रदेश की सतना लोकसभा सीट से सांसद रहे दिवंगत सुखलाल कुशवाह की जयंती के मौके पर आयोजित पिछड़े वर्ग के लोगों की आमसभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, आदिवासी, ओबीसी, दलित और मुसलमान वर्ग देश का 80 फीसदी वोट है. ये सभी वर्ग एक हो जाएं तो सत्ता आपकी है. इससे पीएम, सीएम, हर चीज निकलती है. इसलिये जात को इकठ्ठा कर जमात बनाओ. इस अवसर पर दलित नेता प्रकाश अंबेडकर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी उपस्थित थे.

उन्होंने कहा, बाबा साहेब अम्बेडकर ने दलित समाज के व्यक्ति महात्मा ज्योतिबा फुले को अपना गुर बनाकर पिछड़े, आदिवासी, और दलितों को एक होने का संदेश दिया था। सत्ता सहित सब इसी से हासिल होगा. एकजुट होकर 24 घंटे गाय के नाम पर, धर्म के नाम पर दंगा कर रहे लोगों को इसी तरह से जवाब दिया जा सकेगा. उच्च जातियों के भी बहुत लोग इस परिवर्तन के लिये आपके साथ खड़े होंगे. यादव ने कहा कि मंदिर, मस्जिद का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

उन्होंने केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने लोकसभा चुनाव में किये गये अपने वादे अब तक पूरे नहीं किये. उल्टे नोटबंदी लागू कर पूरे देश को तीन माह के लिये बेरोजगार कर दिया. देश ठेके पर चल रहा है और लोगों के पास नौकरियां नहीं हैं. उन्होंने पिछड़े वर्ग के लोगों से कहा कि छोटी जाति के पिछड़ों और दलितों के दुख और तकलीफ में उनके काम आओ तो राज आपका होगा. अपने वोट से झाडू लगाकर राजनीति से कचरे को साफ कर दो. यदि आप सब गोलबंद हो गये तो आपके वोट के बटन से ही सब एमएलए, एमपी, सीएम और पीएम निकलेंगे.

यह भी पढ़ें-
लालू की सजा के बाद विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए राजद ने बनाया यह बड़ा प्लान, जानें

Next Article

Exit mobile version