लालू को सजा सुनाये जाने के बाद भी राजद-कांग्रेस गठबंधन जारी रहेगा : कादरी
पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष काैकब कादरी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा करोड़ों रुपये के चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में साढ़े तीन साल की सजा सुनाये जाने पर आज कहा कि इसका असर कांग्रेस और राजद के […]
पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष काैकब कादरी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा करोड़ों रुपये के चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में साढ़े तीन साल की सजा सुनाये जाने पर आज कहा कि इसका असर कांग्रेस और राजद के गठबंधन पर नहीं पड़ेगा और दोनों दलों के बीच गठबंधन जारी रहेगा.
कादरी ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि उनकी पार्टी न्याय प्रक्रिया का सम्मान करती है. अदालत के इस फैसले का धर्म निरपेक्ष और सामाजिक न्याय वाली शक्तियों पर असर नहीं पड़ेगा. बिहार में राजद और कांग्रेस का गठबंधन जारी है. बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि चारा मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर आये फैसले का कोई असर कांग्रेस-राजद के गठबंधन पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चारा मामले पर लालू को सुनायी गयी सजा न्यायिक प्रक्रिया का अंग है. इसपर कोई भी टिका टिप्पणी करना उचित नहीं है लेकिन, जहां तक कांग्रेस और राजद के राजनीतिक मित्रता की बात है, वह इससे अप्रभावित रहेगी.
सदानंद सिंह ने कहा कि आनेवाले दिनों में धर्मनिरपेक्ष शक्तियों द्वारा सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ प्रदेश समेत पूरे देश में महत्वपूर्ण राजनीतिक लड़ाई लड़ी जानी है. इस लड़ाई में राजद हमारा अभिन्न राजनीतिक मित्र है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश आज दोराहे पर खड़ा है. जनता ने जिसे बहुमत दिया उसने देश की आर्थिक स्थिति बदत्तर कर दी. नोटबंदी और जीएसटी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है. ऐसे में राजग सरकार के खिलाफ संप्रग के द्वारा आनेवाले दिनों में निर्णायक राजनीतिक लड़ाई लड़ी जायेगी.
ये भी पढ़ें…सजा मिलने के बाद लालू का ट्वीट, खुशी-खुशी मरना पसंद करूंगा, सबको नीतीश…?