दो कागजातों के आधार पर निगम देगा ट्रेड लाइसेंस

अब विकास कार्य के लिए वार्ड समिति के साथ वार्ड समितियों का होगा गठन पटना : नगर निगम अब अपने क्षेत्र में व्यापार करने वालों को ट्रेंड लाइसेंस देगा. इसके लिए पूरी प्रक्रिया पेपरलेस रहेगी. नगर निगम अपने क्षेत्र में लैंड यूज के आधार पर व्यापार करने वालों को लाइसेंस देने के लिए प्रक्रिया अपनायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2018 1:42 AM

अब विकास कार्य के लिए वार्ड समिति के साथ वार्ड समितियों का होगा गठन

पटना : नगर निगम अब अपने क्षेत्र में व्यापार करने वालों को ट्रेंड लाइसेंस देगा. इसके लिए पूरी प्रक्रिया पेपरलेस रहेगी. नगर निगम अपने क्षेत्र में लैंड यूज के आधार पर व्यापार करने वालों को लाइसेंस देने के लिए प्रक्रिया अपनायेगा. निगम सिर्फ दो कागजात, पहला फोटो सहित पहचान पत्र और दूसरा व्यापार संबंधी सरकार के अन्य विभागों से मिले लाइसेंस को आधार बनाया जायेगा. शनिवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी. अध्यक्षता मेयर सीता साहू ने की. नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद सहित निगम पदाधिकारी व समिति सदस्य मौजूद थे. ट्रेड लाइसेंस पर मुहर के बाद इसे नगर विकास व आवास विभाग से स्वीकृति के आधार पर निगम ई-म्यूनिसिपैलिटी पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जोड़ेगी.
अब वार्डों की समितियां करेंगी विकास का काम : बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के आधार पर वार्डों में दो स्तर समितियां का गठन होंगी. इसमें पहली कमेटी वार्ड स्तर की होगी. जिसका सदस्य वार्ड पार्षद होगा. इसमें दस सदस्य होंगे. दूसरी कमेटी वार्ड आठ से दस वार्डों को मिलाकर बनाया जायेगा. इसमें वार्ड पार्षदों का चुना गया एक पार्षद चुना जायेगा.
पदाधिकारी मजदूरों से कराएंं आठ घंटे काम
शनिवार की सुबह नगर आयुक्त केशव प्रसाद रंजन ने हार्डिंग रोड सहित कई जगहों पर सफाई की स्थिति को देखा. उन्होंने कहा कि निगम सफाई मजदूरों को आठ घंटे की मजदूरी दी जाती है. कार्यपालक पदाधिकारियों को तय करना होगा कि मजदूर पूरे समय तक काम करें. उन्होंने कहा कि पहले दिन निरीक्षण में कई मजदूर अनुपस्थित पाये गये जिन पर आगे से कार्रवाई की जायेगी.
इन मुद्दों पर नहीं हुआ निर्णय
निगम के आय व्यय का प्रतिवेदन बैठक में नहीं रखा जा सका.
ट्रांजेक्शन सलाहकार की नियुक्ति
मौर्यालोक में पार्किंग बनाने व शुल्क वसूली का निर्णय.
कंकड़बाग कोहिनुर ओल्ड राज टेलर से डॉक्टर्स कॉलोनी तक रोड का नाम सारंगधर प्रसाद स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखने को लेकर.

Next Article

Exit mobile version