तार की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
टूट कर गिरे बिजली के तार से खलिहान में लगी आग, पुत्र झुलसा मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की बहरामपुर पंचायत के पिपरावां गांव के कुलेश्वर सिंह की खलिहान में बीते शुक्रवार की देर रात विद्युत प्रवाहित तार के टूट कर गिर जाने से आग लग गयी. ग्रामीणों का शोर सुन कर घर से बाहर निकले […]
टूट कर गिरे बिजली के तार से खलिहान में लगी आग, पुत्र झुलसा
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की बहरामपुर पंचायत के पिपरावां गांव के कुलेश्वर सिंह की खलिहान में बीते शुक्रवार की देर रात विद्युत प्रवाहित तार के टूट कर गिर जाने से आग लग गयी. ग्रामीणों का शोर सुन कर घर से बाहर निकले कुलेश्वर सिंह (70) व उनके पुत्र जयमंगल सिंह (45) टूटे तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गये. पीएमसीएच में उपचार के दौरान शनिवार की सुबह कुलेश्वर सिंह की मौत हो गयी, जबकि जयमंगल सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.
इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि तीन-चार दिन पूर्व बिजली के जर्जर तार की शिकायत के बाबजूद विभाग ने उसे दुरुस्त नहीं किया और इस लापरवाही के कारण यह हादसा हो गया. इधर, बिजली विभाग ने इस तरह की शिकायत मिलने से इनकार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पिपरावां गांव के कुलेश्वर सिंह के घर के पास ही उनकी खलिहान है. बीते शुक्रवार की देर रात कुलेश्वर सिंह के मकान के दरवाजे के पास खलिहान में बिजली का तार टूट कर गिर गया. इससे खलिहान में आग लग गयी.
खलिहान में आग लगने का शोर सुन कर कुलेश्वर सिंह अपने घर से बाहर निकले और वे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये. इसी बीच उनका पुत्र जयमंगल सिंह भी घर से बाहर निकले और पिता को बचाने के प्रयास में खुद भी झुलस गये. बाद में उनके परिजनों ने उन्हें तार से मुक्त कराया. पिता-पुत्र को उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. शनिवार को उपचार के दौरान कुलेश्वर सिंह की मौत हो गयी, जबकि जयमंगल सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर ग्रामीणों का आरोप है कि जर्जर तार होने की शिकायत बिजली विभाग से की गयी थी.